1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टैक्स विभाग खंगाल रहा है नोटबंदी के पुराने मामले

२७ फ़रवरी २०२०

लगभग 15,000 जौहरियों को टैक्स विभाग से अचानक ही नोटबंदी के समय सोने की बिक्री से कमाए हुए सारे पैसे सौंप देने का नोटिस मिला है. इसे राजस्व बढ़ाने के लिए उठाया गया कदम माना जा रहा है.

https://p.dw.com/p/3YWKF
Indien Mumbai Proteste gegen Abschaffung von Geldscheinen
तस्वीर: Getty Images/AFP/I. Mukherjee

भारत में जौहरियों को टैक्स विभाग से अचानक ही नोटबंदी के समय सोने की बिक्री से कमाए हुए सारे पैसे सौंप देने का नोटिस मिला है. करीब एक दर्जन जौहरियों और टैक्स अधिकारियों ने इसकी पुष्टि है. 

जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को 500 और 1,000 के नोटों को अचानक बंद कर दिया था तो लोगों में सोना खरीदने की होड़ लग गई थी. मुंबई में एक जौहरी ने बताया कि उनकी दुकान पर भी कई ग्राहक आए थे जो सोने का जो कुछ भी मिले वो खरीदना चाह रहे थे.

एक जौहरी जैन ने अपना पूरा नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि उस दिन उन्होंने अपना पूरा माल बहुत ही ऊंचे दर पर बेचा और उस एक रात में इतना पैसा कमाया जो वे आम तौर पर दो हफ्तों में कमाते थे. लेकिन तीन महीने पहले उन्हें टैक्स विभाग का एक नोटिस आया, उस रात की सारी कमाई का स्रोत दिखाने के लिए और उस सारी कमाई को विभाग में जमा करवा देने के लिए. विभाग को शक है कि यह सारा सोना काले धन से खरीदा गया था. 

Goldschmuck
तस्वीर: picture-alliance/dpa/P. Adhikary

जैन ने इस आदेश के खिलाफ अपील की लेकिन कानून के अनुसार उन्हें विवादित रकम का 20 प्रतिशत जमा करवाना ही पड़ेगा. जैन कहते हैं, "अगर हम केस हार गए तो हमें बाकी रकम चुकाने के लिए अपना कारोबार बंद करना पड़ेगा."

जौहरियों के संगठन के सचिव सुरेंद्र मेहता ने बताया कि लगभग 15,000 जौहरियों को इस तरह के नोटिस आए हैं. मेहता का अनुमान है कि टैक्स विभाग के अधिकारी जौहरियों से लगभग 50,000 करोड़ रुपयों की वसूली करना चाह रहे हैं. वे कहते हैं, "इससे इस उद्योग के लिए लंबे समय में समस्या खड़ी हो सकती है क्योंकि ऐसा हो सकता है कि जिन्हें अपील करने के पहले 20 प्रतिशत रकम अदा करनी है, उन्हें सोने के ईंटें या आभूषण उधार पर खरीदने पड़ें." उन्होंने कहा कि अगर ये लोग अपने केस हार जाते हैं तो हो सकता है वे लोन ना चुका पाएं, जिससे सप्लायरों और बैंकों को नुकसान हो सकता है.

पुरानी कमाई पर टैक्स की मांग करना यूं तो टैक्स अधिकारियों के अधिकार-क्षेत्र में है. इसकी जांच करने में समय जरूर लगता है लेकिन ऐसा शायद ही कभी होता होगा कि अधिकारियों ने पूरी कमाई को ही बतौर टैक्स मान लिया हो.

Indische Steuerzahler
तस्वीर: picture alliance/dpa/AP Photo/A. Rahi

कोलकाता में कार्यरत एक टैक्स अधिकारी ने कहा की यह वैसा ही है जैसे "किसी के मरने के तीन साल बाद उसकी लाश को निकालने के लिए कहा जाए, उसकी मौत कैसे हुई यह पता करने के लिए कहा जाए और फिर हत्यारे को पकड़ने के लिए भी कहा जाए."

दो वरिष्ठ टैक्स अधिकारियों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि विभाग ने इस साल हजारों नोटिस भेजे हैं, जिनमें जौहरियों को भेजे गए नोटिस भी शामिल हैं, जिनमें अनुमानित रूप से डेढ़ से दो लाख करोड़ रुपये टैक्स मांगा गया है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड और वित्त मंत्रालय ने तुरंत टिप्पणी के अनुरोध का जवाब नहीं दिया और सरकार ने अभी तक जौहरियों को भेजे गए इन नोटिसों के बारे में कुछ नहीं कहा है.

इस कदम से प्रधानमंत्री मोदी की राजस्व बढ़ाने की कोशिशें भी दिखती हैं. भारत की कभी तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था आज लगभग 11 वर्षों में सबसे कम दर पर है. कई वरिष्ठ टैक्स अधिकारियों ने रॉयटर्स को बताया है कि इस साल कॉर्पोरेट और इनकम टैक्स वसूली के कम से कम दो दशकों में पहली बार गिरने की आशंका है. 

अधिकारियों की पदोन्नति और ट्रांसफर सरकार के वार्षिक टैक्स लक्ष्य पूरे होने पर टिकी होती हैं. कम से कम छह अधिकारियों ने बताया कि उनमें होड़ लगी हुई है कि वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले इस कमी को आंशिक रूप से भी पूरा कर लें.

Indien Kalkutta Andrang vor Banken
तस्वीर: Getty Images/AFP/D. Sarkar

राजस्व बढ़ाने की अपनी कोशिशों के बीच केंद्र सरकार ने मुकदमों में फंसे विवादों को निपटाने के लिए एक माफी योजना को मार्च के अंत तक बढ़ा दिया है. अधिकारियों ने रॉयटर्स को बताया कि नौकरों और ड्राइवरों की भी जांच की जा रही है, इस शक में कि नोटबंदी के बाद उनके अमीर मालिकों ने अपने अघोषित पैसों को छिपाने के लिए उनका इस्तेमाल किया हो.

कोलकाता में एक टैक्स अधिकारी ने कहा कि इसकी पूरी संभावना है कि विभाग जौहरियों के खिलाफ केस हार जाएगा, "मुझे मालूम है कि यह तार्किक नहीं है लेकिन कम से कम उस 20 प्रतिशत से इस साल की वसूली में कुछ जोड़ने में मदद तो मिलेगी."

सीके/आईबी (रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी