1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीम में ऊर्जा नहीं: हरभजन सिंह

२ दिसम्बर २००९

भारत के ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह तीसरे टेस्ट मैच के दौरान टीम के प्रदर्शन से ख़ुश नहीं हैं और उनका कहना है कि टीम में ऊर्जा कम है. उनका मानना है कि भारत पहले दिन 35-40 रन बचा सकता था.

https://p.dw.com/p/Kp9X
ख़ुश नहीं हैं भज्जीतस्वीर: AP

श्रीलंका के ख़िलाफ़ तीसरे और आख़िरी टेस्ट मैच के पहले दिन के बाद भज्जी नाराज़ दिखे. किसी और से नहीं, अपनी ही टीम के खिलाड़ियों से. उनका कहना है कि टीम ने पूरी ऊर्जा नहीं दिखाई और गेंदबाज़ी से लेकर फ़ील्डिंग तक में कोताही बरती. हरभजन ने कहा, "हमने जैसी गेंदबाज़ी की, उससे अच्छी कर सकते थे. हम ज़्यादा कोशिश कर सकते थे. हम बेहतर फ़ील्डिंग भी कर सकते थे. हमारी टीम के खिलाड़ियों के ऊर्जा स्तर में कमी दिखी. हमने तीसरे सत्र में बहुत रन दिए."

हरभजन सिंह का कहना है कि अगर टीम के खिलाड़ियों ने थोड़ा अच्छा खेल दिखाया होता तो हम श्रीलंका पर दबाव बना सकते थे और 35-40 रन बचाए जा सकते थे. चाय के बाद भारत ने 33 ओवर में 153 रन दिए. श्रीलंका ने पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक आठ विकेट पर 366 रन बना लिए हैं.

हालांकि भज्जी ने यह नहीं कहा कि इस वजह से श्रीलंका को बहुत ज़्यादा फ़ायदा हुआ है. उन्होंने कहा, "अब हमें बचे हुए विकेट जल्दी से लेने हैं. इसके बाद हमारे पास ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जो बहुत रन बना सकते हैं. ग्राउंड पर बल्लेबाज़ों को मदद मिल रही है."

हरभजन सिंह ने कहा कि 36 साल बाद ब्रेबोर्न स्टेडियम पर मैच हो रहा है लेकिन इसका पिच बहुत अच्छा है. उन्होंने कहा कि यह बल्लेबाज़ों के अनुकूल है लेकिन पहले दिन से ही स्पिनरों को भी मदद मिल रही है.

भारतीय ऑफ़ स्पिनर ने श्रीलंका के बल्लेबाज़ों की भी तारीफ़ की. ख़ास कर तिलकरत्ने दिलशान की, जिन्होंने शतक बनाया.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः महेश झा