1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीम को फील्डिंग बेहतर करना हैः धोनी

२० फ़रवरी २०११

वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत को भले ही 87 रन की भारी भरकम जीत मिल गई हो, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान फील्डिंग को लेकर ज्यादा खुश नहीं हैं. उनका कहना है कि काफी रन बचाए जा सकते हैं. बांग्लादेश ने 283 रन बनाए.

https://p.dw.com/p/10Kcr
तस्वीर: AP

हालांकि कप्तान धोनी ने भारतीय बल्लेबाजों वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली की तारीफ की. उन्होंने कहा, "हमें फील्डिंग में और मेहनत करने की जरूरत है. हम करीब 10 रन और बचा सकते थे."

धोनी को इस बात की खुशी है कि इंग्लैंड के खिलाफ अगले मैच से पहले टीम इंडिया के पास काफी वक्त है. उन्होंने कहा कि हफ्ते भर का वक्त है और टीम आगे की तैयारी करेगी. इंग्लैंड के खिलाफ अगला मैच बैंगलोर में 27 फरवरी को खेला जाना है.

धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे विकेट की साझीदारी में बने रनों को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, "जब आपके एक दो विकेट जल्दी गिर जाते हैं तो फिर पारी को संभालने की जरूरत पड़ती है. सहवाग और कोहली ने ऐसा किया. देख कर अच्छा लगा."

Flash-Galerie Cricket Shanthakumaran Sreesanth
तस्वीर: AP

भारतीय बल्लेबाजों ने भले ही अच्छा प्रदर्शन किया हो लेकिन गेंदबाजों की ज्यादा नहीं चली. खास तौर पर श्रीसंत बेहद खर्चीले साबित हुए और उन्होंने पांच ओवर में 53 रन बांट दिए. उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला. पर बाद में मुनाफ पटेल ने सधी हुई गेंदबाजी कर बांग्लादेश के बल्लेबाजों की नकेल कस दी. उन्हें चार विकेट मिले. उन्होंने 10 ओवर में 48 रन दिए. जहीर खान ने अपने कोटे से 40 रन खर्चे, जबकि हरभजन सिंह ने 41 रन.

मैन ऑफ द मैच वीरेंद्र सहवाग फील्डिंग नहीं कर पाए क्योंकि बल्लेबाजी के दौरान ही उनके घुटने पर गेंद लग गई, जिससे वह चोटिल हो गए. मैच के बाद उन्होंने कहा कि उनका घुटना सूजा हुआ है. हालांकि भारत का अगला मैच हफ्ते भर बाद है और उम्मीद की जा रही है कि तब तक सहवाग फिट हो जाएंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी