1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीम इंडिया को 104 रन की बढ़त

९ जुलाई २०११

वेस्ट इंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम की स्थिति मजबूत होती जा रही है. मुकुंद, लक्ष्मण, रैना और कप्तान धोनी की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने तीसरे दिन ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए और 104 की बढ़त हासिल कर ली.

https://p.dw.com/p/11s1M
रैना ने की दमदार बल्लेबाजीतस्वीर: AP

काफी अरसे बाद वेस्ट इंडीज दौरे पर रन बरसते दिखाई पड़े. डोमिनिका टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने छह विकेट जरूर खोए लेकिन रनों की रफ्तार धीमी नहीं पड़ने दी. आठ रन से आगे खेलते हुए टीम इंडिया ने तीसरे दिन स्कोर 308 पर पहुंचा दिया.

हालांकि दिन की शुरुआत खराब रही. बीते कई मैचों से घटिया बल्लेबाजी करते आ रहे मुरली विजय ने एक बार फिर खराब प्रदर्शन की बानगी दोहराई. सीरीज में बुरी तरह फ्लाप रहे मुरली विजय पांच रन बनाकर अपना विकेट फेंक बैठे. एडवडर्स की बाहर जाती गेंद को टच कर उन्होंने कैरेबियाई विकेटकीपर बॉघ को आसान सा कैच थमा दिया.

राहुल द्रविड़ वेस्ट इंडीज के कप्तान डैरन सैमी की खूबसूरत इन स्विंग का शिकार बने. उन्होंने पांच रन बनाए. दो विकेट जल्द गिरने के बाद टीम इंडिया को सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद और नंबर चार पर आने वाले वीवीएस लक्ष्मण ने संभाला. दोनों ने मंझे हुए अंदाज में शानदार बल्लेबाजी की. दोनों के बीच 98 रन की साझेदारी हुई. मुकंद के 62 पर आउट होने के बाद विराट कोहली आए, वह 30 रन बना सके.

कोहली और लक्ष्मण (56) के विकेट साथ साथ ही गिरे. इन झटकों से लगा कि टीम इंडिया जल्द ही सिमट जाएगी लेकिन ऐन वक्त पर सुरेश रैना और धोनी का बल्ला गरजा. दोनों के बीच पांचवे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी हुई और कैरेबियाई टीम पर लीड चढ़ती चली गई.

हालांकि आखिरी सत्र में टीम इंडिया को रैना का झटका लगा. रैना 50 रन बनाकर आउट हुए. क्रीज पर फिलहाल महेंद्र सिंह धोनी (65) और हरभजन सिंह (12) मौजूद हैं. भारतीय टीम का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 308 रन है. अभी दो दिन का खेल बाकी है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें