1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टाइम मैगजीन की सूची में ओसामा नंबर वन पर

४ मई २०११

अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन टाइम मैगजीन के 10 कुख्यात भगोड़ों में पहले नंबर पर था. वह भी एक दो साल नहीं बल्कि दस साल से ओसामा इस सूची में पहले नंबर पर काबिज है.

https://p.dw.com/p/118TD
तस्वीर: DW-Montage/Time Magazine

टाइम मैगजीन ने लिखा है,"हालांकि एफबीआई के पोस्टर में उसका व्यवसाय अज्ञात बताया गया है. सऊदी अरब में पैदा हुआ अल कायदा का सरगना धरती पर सबसे खतरनाक आतंकी के तौर पर मशहूर था."

ओसामा बिन लादेन दस साल से टॉप नोटोरियस फ्यूजिटिव यानी शीर्ष कुख्यात भगोड़े की सूची में पहले नंबर पर रहा. उसे सोमवार सुबह अमेरिकी सेना के विशेष अभियान में मार दिया गया.

एफबीआई ने 9/11 के हमले का आरोपी लादेन को नहीं बनाया है लेकिन उसने अपनी तरफ से इस हमले की जिम्मेदारी ली और कई बार अपहरणकर्ताओं को उनके काम में सफलता के लिए बधाई दी.

54 साल के लादेन को केन्या और तंजानिया में अमेरिकी दूतावासों में बम धमाके के षडयंत्रकारी के तौर पर ढूंढा जा रहा था. अल कायदा का गठन करने वाले बिन लादेन को कई और मामलों में खोजा जा रहा था.

जो दूसरे लोग टाइम मैगजीन की कुख्यात भगोड़ों की सूची में हैं वह हैं, सीरियल किलर और बलात्कारी टेड बंडी, मार्टिन लूथर किंग की हत्या करने वाले जेम्स अर्ल रे, जबरन वसूली और अपहरण के मामले में रुथ आइसमैन शिएर. इसके अलावा एच रैप ब्राउन और एंजेला डेविस, जेम्स बगलर, खुआन अब्रेगो, डैनियल डिएगो, डोनाल्ड वेब और थॉमस हेल्डन भी अपराधियों की इस सूची में शामिल हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादन। एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी