1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ज्यादा आत्मविश्वास के शिकार न हों खिलाड़ी

२ मार्च २०११

पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा है कि वर्ल्ड कप में जीत के सिलसिले को बरकरार रखने के लिए टीम को लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा और जरूरत से ज्यादा आत्मविश्वास से बचना होगा.

https://p.dw.com/p/10Rsc
तस्वीर: APImages

पाकिस्तान ने अब तक वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया है और केन्या को हराने के बाद श्रीलंका को भी टीम ने पछाड़ दिया. पाकिस्तान ने श्रीलंका को रोमांचक मैच में 11 रन से हराया. कनाडा के खिलाफ भी पाकिस्तान के जीतने की संभावना है और इस जीत के बाद उसके क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी. लेकिन अफरीदी खिलाड़ियों को सलाह दे रहे हैं कि इतनी जल्दी आत्मसंतोष की भावना लाना घातक साबित हो सकता है.

Shahid Afridi
तस्वीर: AP

"अगर हम सोचें कि कनाडा को हराना तो आसान साबित होगा तो उससे हमें नुकसान होगा. इसलिए हमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा और अपनी जीत के सिलसिले को कायम रखना होगा." वैसे अफरीदी टीम का आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहे हैं और अब तक 9 विकेट ले चुके हैं. इस वर्ल्ड कप में विकेट लेने के मामले में अफरीदी सबसे आगे हैं.

अफरीदी के मुताबिक श्रीलंका को हराने के बाद टीम के हौसले बुलंदियों पर हैं. "श्रीलंका के खिलाफ जीत काफी अच्छी रही लेकिन फिर भी हमें हर मैच गंभीरता से लेने की जरूरत है. वो भी उस टीम के खिलाफ जिसके खिलाफ हमने नहीं खेला हो." पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में अब तक कनाडा का एक बार ही सामना किया है और 1979 में खेले गए मैच में उसे 8 विकेट से हराया.

"हमने पुराने मैचों की विडियो फुटेज देखी है लेकिन हम ज्यादा चिंतित नहीं हैं. इस मैच के बाद हमें न्यूजीलैंड का सामना करना होगा. इसलिए यह मैच जीतना जरूरी है और फिर हम आगे के मैचों के बारे में सोचेंगे."

कनाडा के खिलाफ मैच में बाएं हाथ के स्पिनर अब्दुर रहमान बाहर बैठेंगे क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ मैच में उनकी मांसपेशियां खिंच गई थीं. अब उनकी जगह टीम में सईद अजमल को शामिल किए जाने की उम्मीद है. फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज मिसबाह उल हक ने अपने दो मैचों में 65 और 83 रन ठोंके हैं और उन्हें भी कनाडा के खिलाफ मैच में आराम दिए जाने की संभावना है. उनके स्थान पर टीम में असद शफीक आएंगे.

कनाडा के कप्तान आशीष बगाई का कहना है कि वह अपनी टीम के प्रदर्शन से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं. कनाडा को श्रीलंका ने 210 रन से और जिम्बाब्वे ने 175 रन से धो दिया है. बगई के मुताबिक वह योजना बनाकर मैदान में उतरे लेकिन फिर वह काम न आई. अब कनाडा की टीम अपनी कमियों को काबू में करने की योजना बना रही है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें