1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ज़रदारी ने क्रिकेट का नाश किया: इमरान खान

Mahesh Jha३ फ़रवरी २०१०

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान ख़ान ने राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी को पाकिस्तानी क्रिकेट की दुर्दशा के लिए ज़िम्मेदार ठहराया. इमरान ने कहा ज़रदारी को क्रिकेट का अ, ब कुछ नहीं पता, बने हैं बोर्ड के संरक्षक.

https://p.dw.com/p/LqA7
तस्वीर: AP

ऐसे समय में जब आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शामिल नहीं किए जाने पर भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में विवाद चल रहा है, इमरान खान ने एक टेलिविज़न चैनल से कहा, ''हमारी क्रिकेट व्यवस्था और सरकार की समस्या यह है कि उसे एडहॉक तरीक़े से चलाया जा रहा है, जिसकी वजह से सारी समस्याएं पैदा हो रही हैं.''

पाकिस्तान को 1992 का वर्ल्ड कप जिताने वाले पेस बॉलर ने कहा कि राष्ट्रपति के मुख्य संरक्षक होने और पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त करने की व्यवस्था अब पाकिस्तानी क्रिकेट में चलने वाली नहीं है. इमरान ने कहा, ''आप क्या उम्मीद कर सकते हैं जब राष्ट्रपति ज़रदारी को क्रिकेट की एबीसी के बारे में कुछ पता नहीं है और वे बोर्ड के मुख्य संरक्षक हैं.''

Pakistan Imran Khan
तस्वीर: Abdul Sabooh

इमरान ने आरोप लगाया कि राष्ट्रपति ज़रदारी एजाज़ बट को पसंद करते हैं, इसलिए वे उन्हें बोर्ड के अध्यक्ष पद से कभी नहीं हटाएंगे. इमरान ने कहा, ''कप्तानों को जल्दी जल्दी बदलने की संस्कृति नई नहीं है और तब तक कुछ नहीं बदलेगा जबतक हम आधारभूत संरचना और क्रिकेट प्रशासन की व्यवस्था नहीं बदलते.''

इमरान खान से पहले पाकिस्तान के खेल मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष जमशेद दस्ती भी पीसीबी प्रमुख एजाज़ बट को हटाने की मांग करते रहे हैं. बट पर आरोप लगते रहे हैं कि वह टीम और खिलाड़ियों पर ज़रूरत से ज़्यादा दख़ल दे रहे हैं.

रिपोर्ट: पीटीआई/महेश झा

संपादन: ओ सिंह