1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जलवायु परिवर्तन से निटपने में आम लोगों का साथ

३ मई २०११

जलवायु परिवर्तन से निपटने की कवायद सम्मेलन, सेमिनार और सरकारी बैठकों से निकल कर उन लोगों तक भी पहुंच रही है जो आबोहवा में आ रहे बदलाव के गवाह बन रहे हैं. जलवायु विज्ञान में हिमालय के आसपास बसे लोगों से मदद ली जा रही है.

https://p.dw.com/p/1189v

ब्रिटेन की रॉयल साइंस सोसाइटी ने एक रिसर्च कराई जिसमें पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग जिले में सिंगालिया नेशनल पार्क के आसपास बसे 10 गांवों के लोगों से पूछा गया कि उन्हें अपने पर्यावरण में कौन कौन से बदलाव दिख रहे हैं. इस रिसर्च के तहत 250 ग्रामीणों से बात की गई. रिसर्च टीम का कहना है कि जिन स्थानीय लोगों की राय को कम करके आंका जाता है या फिर हाशिए पर रखा जाता है, वे जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने में बेहद मददगार साबित हो सकते हैं.