1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी को मिला ट्रिएथलन का सोना

१९ अगस्त २००८

जर्मन टीम को पेइचिंग ओलंपिक के ग्यारहवें दिन दो और स्वर्ण पदक मिला है, जबकि चीन पदक तालिका में सबसे ऊपर बना हुआ है.

https://p.dw.com/p/F0jd
सोने की ओर बढ़ते फ़्रोदेनोतस्वीर: picture-alliance / dpa

जर्मनी के यान फ़्रोदेनो ने ट्रिएथलन में स्वर्ण पदक जीत लिया है. कनाडा के सिमोन ह्विटफ़ील्ड ने रजत और न्यूज़ीलैंड के बेवन डोखर्टी ने कांस्य पदक जीता.

Olympia Gewichtheben Matthias Steiner aus Deutschland holt Goldmedaille
मथियास श्टाइनर ने भी जीता सोनातस्वीर: picture-alliance/ dpa

जर्मनी के मथियास श्टाइनर ने 105 किलोग्राम के वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है. रूसे के एवगेनी चिगिशेव को रजत और लाटविया के विक्टोर्स सेरबतीश को कांस्य पदक मिला.

जर्मनी की हॉकी टीम न्यूज़ीलैंड को 3-1 से हराकर हाफ फाइनल में पहुंच गई है. विश्व चैंपियन टीम के कप्तान टीमो वेस ने कहा है कि टीम हर खेल के बाद बेहतर हो रही है.

सोमवार को जर्मन टेबुल टेनिस की टीम फाइनल मुक़ाबले में मेजबान चीन से हार गई और उसने रजत पदक जीता.

इन जीतों के अलावा जर्मन ओलंपिक टीम को निराशा का मुंह देखना पड़ा. महिलाओं की फ़ुटबॉल टीम हाफ फाइनल में ब्राज़ील से 4-1 से हार गई. तीसरे स्थान के लिए उसका मुक़ाबला अब जापान की टीम से होगा.

बास्केटबॉल और वालीबॉल की तरह हैंडबॉल की टीम भी पहले ही राउंड में हार गई.