1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन शहर में हत्याकांड, पांच की मौत

४ जुलाई २०१२

जर्मन शहर कार्ल्सरूहे के एक फ्लैट से निकाले जा रहे एक व्यक्ति ने कई लोगों को बंधक बना लिया और इनमें से पांच लोगों की गोली मारकर जान ले ली. पुलिस जांच कर रही है.

https://p.dw.com/p/15R94
तस्वीर: picture-alliance/dpa

पुलिस के मुताबिक यह बंदूकधारी भी पांच मरे लोगों में शामिल है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "धुएं की बदबू सूंघते ही पांच अफसर फ्लैट के अंदर घुसे और उन्हें वहां चार लोगों के शव मिले. इनमें से शायद एक बंदूकधारी भी है." पुलिस ने फिर बताया कि एक और शव उन्हें मिला है और मारे गए लोगों में एक महिला भी है. सारे लोग बंदूक की गोलियों का निशाना बने. मारे गए लोगों में अदालत के प्रतिनिधि के अलावा घर का नया मालिक, केयरटेकर और चाबी बनाने वाला एक व्यक्ति शामिल हो सकते हैं.

पुलिस का कहना है कि बुधवार की सुबह को एक मकान के सबसे ऊपरी मंजिल में रहने वाले व्यक्ति को बाहर निकाला जाना था. सुबह के करीब 9 बजे उसके फ्लैट पर एक कानूनी प्रतिनिधि के साथ कुछ लोग आए और उससे फ्लैट खाली करने को कहा. उसके कुछ ही देर बाद गोलियों की आवाज सुनाई दी. घर के दूसरे फ्लैटों में रह रहे लोगों ने फिर पुलिस को खबर किया.

तीन घंटे तक घर खाली कराने आए लोगों को बंधक बनाकर रखा गया जिसके बाद पुलिस की एक स्पेशल कमांडो यूनिट फ्लैट के अंदर घुसी. फ्लैट के अंदर क्या हुआ, इसका अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आसपास के दो स्कूलों और एक किंडरगार्टन को बंद कर दिया. पड़ोसियों को भी उनके घर में जाने से मनाही थी. करीब 200 पुलिसकर्मियों और स्पेशल यूनिट के 40 जवानों को कार्रवाई के लिए बुलाया गया.

जर्मन कानूनों को कार्यान्वित करने पर काम कर रहे संगठन डीजीवीबी के मुताबिक पिछले 10 से 15 सालों में कानूनी अधिकारियों के खिलाफ हिंसा बढ़ी है. खास तौर से घरों और फ्लैटों को खाली करवाने वाले अधिकारियों के लिए खतरा बढ़ गया है. लेकिन पुलिस का कहना है कि बुधवार जैसी घटना आम तौर पर नहीं होती हैं.

एमजी/एमजे(रॉयटर्स, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी