1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाजजर्मनी

जर्मन आर्चबिशप पर यौन दुर्व्यवहार छिपाने का अभियोग

१९ अप्रैल २०२३

जर्मन आर्चडायोसीज की यौन दुर्व्यवहार के मामले में जारी रिपोर्ट में 84 साल के पूर्व आर्चबिशप रॉबर्ट सोलिच पर अभियोग लगाये गये हैं. आर्चबिशप ने पहले ही एक वीडियो जारी कर अपनी गलती मान ली थी.

https://p.dw.com/p/4QHAD
विशेषज्ञों की रिपोर्ट में आर्चबिशप पर लगे आरोप
आर्चबिशप रॉबर्ट त्सोलित्श पर यौन दुर्व्यवहार के दोषियों का अपराध छुपाने के आरोपतस्वीर: Winfried Rothermel/IMAGO

विशेषज्ञों की जांच रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आर्चबिशप ने इन मामलों में चर्च के कानून के मुताबिक कार्रवाई नहीं की. रिपोर्ट के लेखकों में शामिल यूजेन एंडरेस ने फ्राइबुर्ग में मंगलवार को कहा है कि अपने कार्यकाल के दौरान पूर्व आर्चबिशप ने दुर्व्यवहार के मामलों में चर्च के कानूनों की पूरी तरह अनदेखी की.

एंडरेस ने कहा, "हम अवाक हैं" और उदाहरण दिया कि कुंआरेपन की अवज्ञा करने वाले पादरी को सजा दी गई जबकि बच्चों और युवाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वालों को चर्च कानूनों के मुताबिक सजा नहीं दी गई. सोलिच ने पहले ही अपनी गलती स्वीकार कर ली है और एक वीडियो में निजी रूप से खुद को दोषी माना है. इसका संदर्भ लेकर रिटायर्ड जज एंडरेस ने कहा, "वह अपने विश्लेषण में सही थे."

प्रेस कांफ्रेंस से पहले सोलिच ने एक प्रवक्ता के जरिये घोषणा की कि वह अंतिम रिपोर्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते.

सोलिच का लंबा कार्यकाल

सोलिच जर्मन कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस के 2008 से 2014 तक अध्यक्ष थे. 2014 में वह रिटायर हुए इसके अलावा उन्होंने फ्राइबुर्ग के आर्चडायोसीज का 2003 से 2013 तक नेतृत्व किया. इससे पहले 1983 से रॉबर्ट त्सोलित्श आर्चबिशप के ऑर्डिनेरियेट में दो दशकों तक पर्सनल ऑफिसर भी रहे थे.

इससे पहले भी वह अहम जिम्मेदारी संभाल रहे थे
त्सोलित्श 2003 से फ्राइबुर्ग आर्चडायोसीज के आर्चबिशप बनेतस्वीर: Rolf Haid/dpa/picture-alliance

तकरीबन 18 लाख कैथोलिक्स के साथ यह आर्चडायोसिज जर्मनी के 27 डायसीज में सबसे बड़ा है. एंडरेस का कहना है कि सोलिच के पूर्ववर्ती आर्चबिशप आलेक्सांडर सायर के 20 साल के कार्यकाल के दौरान भी सोलिच ने अनाधिकारिक रूप से इस तरह के मामलों की जिम्मेदारी संभाली जबकि यह आर्कबिशप को देखना था.

विशेषज्ञों की रिपोर्ट

रिपोर्ट एक स्वतंत्र गुट एजी आक्टेनएनालाइज ने पेश किया. इसमें चार बाहरी विशेषज्ञ हैं जो न्याय विभाग और क्राइम पुलिस से जुड़े हुए हैं. ये लोग 2019 से ही इस पर काम कर रहे है. इस रिपोर्ट में यह दिखाया गया है कि आर्चडायोसीज में  किस तरह दुर्व्यवहार और उन्हें छिपाने की घटनाएं संभव हुईं. इस तरह की स्टडी कोलोन और म्यूनिख डायोसीज में भी हुई हैं. रोटेनबुर्ग स्टुटगार्ड में दूसरे डायसिजों से अलग बिशप गेबहार्ड फुएर्स्ट ने 20 साल पहले ही एक स्वतंत्र "यौन दुर्व्यवहार आयोग" का गठन कर दिया.

बीते सालों में दुनिया के कई देशों के चर्च प्रशासनों पर यौन दुर्व्यवहार की घटनाओं को छिपाने के आरोप लगे हैं. जर्मनी में भी बड़ी संख्या में इस तरह के मामलों का पता चलने के बाद जांच चल रही है. 

सैकड़ों पीड़ित और आरोपी

कुल मिला कर चार अलग अलग आर्चबिशपों और 65 साल के दौर के अध्ययन में जांच कमेटी के चेयरमैन मैग्नस स्ट्रीट का कहना है कि 250 से ज्यादा पादरियों और चर्च कर्मचारियों पर आरोप लगे और 540 से ज्यादा बच्चों और युवा पीड़ितों की पहचान हुई है. स्ट्रीट सावधान करते हैं कि ये सब वो मामले हैं जो दर्ज हुए जबकि असल संख्या इनसे कई गुना ज्यादा हो सकती है.

विशेषज्ञों की टीम ने अपनी अंतिम रिपोर्ट दे दी है
मामलों की छानबीन कर रही विशेषज्ञों की टीम में कानून और पुलिस के लोग हैंतस्वीर: imago images

आर्चबिशप पर यह भी अभियोग है कि उन्होंने जान बूझ कर समस्या को सार्वजनिक रूप से कम दिखाया और पुराने आंकड़े दिखाते रहे जो तब तक बेकार हो चुके थे इसके साथ ही वह यह भी शिकायत करते रहे कि इन में से कई की पुष्टि नहीं हो सकी.

इटली के चर्चों में यौन शोषण पर पहली रिपोर्ट जारी

अपराध छिपाने का आरोप

जर्मनी के सबसे बड़े कैथलिक आर्चडायोसीज फ्राइबुर्ग की यौन दुर्व्यवहार के पुराने मामलों के बारे में जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि शहर के पूर्व आर्चबिशप ने दोषियों को छिपाने के लिए सब कुछ किया. करीब 30 साल के कार्यकाल में आर्चबिशप ने एक प्राथमिक रिपोर्ट भी फाइल नहीं की.

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर वो चाहते तो जिन पादरियों के खिलाफ आरोप लगे थे उनका सुदूर तबादला या फिर उन्हें समय से पहले रिटायरमेंट लेने के लिए रजामंद कर सकते थे. वह गंभीर मामलों में उन्हें चेतावनी देने या फिर दूसरे तरीकों से रोक सकते थे. यहां तक कि उन्हें इस बारे में रोम को रिपोर्ट दे कर जांच करवाई जा सकती थी.

चर्च ने जांचकर्ताओं से कहा है कि वह नये पीड़ितों, सबूतों या मामलों की खोज के बजाय जिम्मेदारी के सवालों पर ध्यान दें और मौजूदा कागजातों के आधार पर पता लगाएं कि कैसे या क्या चर्च की अधिकार संरचना अपराध को छिपाने की कोशिशों में शामिल है.

मंगलवार को रिपोर्ट जारी करते हुए स्ट्रीट ने कहा, "बहुत से लोगों ने इस दिन के लिए बहुत लंबा इंतजार किया है."

एनआर/वीके (डीपीए)