1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जयसूर्या और मलिंगा श्रीलंका टीम से बाहर

३० दिसम्बर २००९

भारत की क्रिकेट टीम अगर तेंदुलकर के बिना बांगलादेश जा रही है, तो तीन देशों की वनडी सीरीज़ में श्रीलंका की टीम भी अनुभवी सनत जयसूर्या और फ़ार्म खोए लसित मलिंगा के बिना होगी. इन्हें टीम में नहीं रखा गया.

https://p.dw.com/p/LH0A
संगकारा की टीम में बदलावतस्वीर: AP

इसके अलावा श्रीलंका की टीम में तेज़ गेंदबाज़ चामारा कापुगेडेरा और स्पिन गेंदबाज़ अजंता मेंडिस भी नहीं होंगे. भारत के दौरे में चोटिल हो चुके बल्लेबाज़ महेला जयवर्धने, ऑलराउंडर अंजेलो मैथ्यूज़ और गेंदबाज़ मुथैया मुरलीधरन व दिलहारा फ़र्नांडो के नामों पर भी विचार नहीं किया गया.

ऐसी स्थिति में 15 सदस्यों की टीम में बल्लेबाज़ चामारा सिलवा और लाहिरु थिरिमन्ने और लेगस्पिनर मलिंगा बंदारा को मौक़ा मिला है. इसके अलावा चोट के कारण टीम से बाहर रहे थिलान तुषारा वापस आ चुके हैं.

जहां तक भारतीय टीम का सवाल है, तेंदुलकर के स्थान पर रोहित शर्मा को लाया गया है. तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा और प्रवीण कुमार को टीम में शामिल नहीं किया गया है. उनके स्थान पर स्वाइन फ़्लू से निपट कर श्रीसंत वापस आ गए हैं और अशोक डिंडा को पहली बार राष्ट्रीय टीम में मौका मिला है.

सोमवार, 4 जनवरी से मेज़बान बांगलादेश, भारत और श्रीलंका की त्रिपक्षीय वनडे सीरिज़ शुरू होगी. आपस में दो-दो मैच खेलने के बाद अंकों के आधार पर बेहतर दो टीमों के बीच 13 जनवरी को फ़ाइनल मैच होगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उ भट्टाचार्य

संपादन: अनवर जमाल