1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जब लगान में ठुकरा दिए गए थे बिग बी

१६ जून २०११

बॉलीवुड में मील के पत्थर लगान को अगर आमिर खान की अदाकारी के लिए याद किया जाता है तो अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज के लिए भी. लेकिन शुरू में निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने बिग बी को रिजेक्ट कर दिया था.

https://p.dw.com/p/11c9i
LAGAAN: ONCE UPON A TIME IN INDIA [IND 2001] GRACY SINGH, AAMIR KHAN Date: 2001 (Mary Evans Picture Library)
तस्वीर: picture-alliance/Mary Evans Picture Library

गोवारिकर का मानना था कि फिल्म 1893 के दौर की बन रही थी और उसमें अमिताभ बच्चन जैसे लोकप्रिय अभिनेता की आवाज सूट नहीं करती. आमिर खान ने लगान फिल्म के 10 साल पूरे होने पर इस राज को खोला और बताया कि वह किस तरह इस फैसले से अचंभित हो गए थे.

आमिर ने बिग बी की मौजूदगी में बताया कि अमिताभ बच्चन को शुरू में बताया गया कि उन्हें फिल्म की कहानी बैकग्राउंड में कहनी है. इस पर अमिताभ ने हामी भर दी लेकिन बाद में आशुतोष गोवारिकर को लगा कि उनके दर्शक अमिताभ की आवाज के साथ 1893 का माहौल नहीं महसूस कर पाएंगे.

आमिर ने बताया, "मैं तो दंग रह गया. मैं आशुतोष से उलझ पड़ा कि यह बात उन्होंने पहले क्यों नहीं सोची और अब तो मैंने अमितजी से बात भी कर ली है. लेकिन अमितजी ने इस बात को बहुत ही अच्छे ढंग से लिया और मजाकिया लहजे में कहा कि अब तक उन्होंने जिन फिल्मों में बैकग्राउंड आवाज दी है, सारी फ्लॉप रही है."

Der indische Schauspieler Amitabh Bachchan in einer Filmszene aus seinem neuen Film "Aladin" Die Bilder wurden uns vom Verleih EROS zur Verfügung gestellt und wir haben die Rechte damit übertragen bekommen. Zulieferer: Priya Esselborn
तस्वीर: EROS Verleih

अंधविश्वासी बिग बी

आमिर ने बताया कि लेकिन आखिर में आशुतोष ने तय किया कि सिर्फ अमिताभ बच्चन ही इस फिल्म में बैकग्राउंड आवाज दे सकते हैं. आमिर ने बताया, "मैं फिर से अमितजी के पास गया और बताया कि मेरा डायरेक्टर पागल हो गया है. अब वह चाहता है कि आप फिल्म में जरूर रहें. अमितजी ने कुछ नहीं कहा और मुझे सिर्फ याद दिलाया कि वह अंधविश्वासी हैं कि इससे फिल्म का बैड लक आता है. मैंने कहा कि हम जोखिम उठाने को तैयार हैं क्योंकि फिल्म बनाते वक्त पहले ही कई दुश्वारियां आ चुकी हैं और हमने उनसे निजात पा लिया है."

आमिर ने बताया कि उन्हें इस बात का पक्का यकीन है कि जब अमिताभ बच्चन ने यह फिल्म पहली बार देखी, तो उन्हें यह पसंद नहीं आई. आमिर ने तब जब उनसे पूछा कि आपको फिल्म कैसी लगी, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

बॉलीवुड में बिलकुल अलग जगह बना चुके आमिर ने कहा, "उस वक्त फिल्म की क्लाइमेक्स शूट नहीं की गई थी और फिल्म एडिट भी नहीं हुई थी. लेकिन पहली स्क्रीनिंग के बाद मुझे लगा कि क्रिकेट का लोकप्रिय खेल कहानी के साथ बहुत अच्छी तरह मिलाया गया और किस तरह गांव के लोगों ने एकता दिखाई."

वैसे क्रिकेट पर बनी फिल्में आम तौर पर बॉलीवुड में फ्लॉप रही हैं. खुद आमिर खान की अव्वल नंबर बुरी तरह पिट गई थी लेकिन लगान ने सफलता के नए आयाम गढ़ दिए.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ए जमाल

संपादन: ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें