1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चुनिंदा टूर्नामेंट में ही हिस्सा लेंगी साइना

२० फ़रवरी २०१०

एशियन चैंपियनशिप और कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारियों के मद्देनज़र भारत की बैडमिंटन सनसनी साइना नेहवाल ने फ़िलहाल चुनिंदा टूर्नामेंट में ही खेलने का फ़ैसला लिया है. साइना स्विस ओपन सुपर सिरीज़ से नाम वापस ले चुकी हैं.

https://p.dw.com/p/M6SI
तस्वीर: UNI

साइना नेहवाल भारतीय टीम के साथ थाइलैंड के लिए रवाना हो चुकी हैं जहां उन्हें उबेर कप में हिस्सा लेना है. साइना ने कहा, "इस साल मैं बहुत कम चैंपियनशिप में ही खेलूंगी क्योंकि मैं कॉमनवेल्थ और एशियन चैंपियनशिप के लिए फ़िट रहना चाहती हूं. इसके लिए मुझे बहुत मेहनत करने की ज़रूरत है. इसीलिए मैंने कुछ टूर्नामेंट में हिस्सा न लेने का फ़ैसला किया है."

Saina Nehwal indische Badmintonspielerin
तस्वीर: AP

स्विस ओपन सुपर सिरीज़ टूर्नामेंट अगले महीने होना था लेकिन साइना नेहवाल ट्रेनिंग पर ख़ासा ध्यान दे रही हैं और इसके चलते उन्होंने टूर्नामेंट से हटने का फ़ैसला किया. साइना के मुताबिक़ वह महीने में दो टूर्नामेंट में ही हिस्सा लेना चाहेंगी लेकिन हर निर्णय आख़िरी मिनटों में होगा. साइना ने स्विस ओपन में भाग लेने के एंट्री भेज दी थी लेकिन बाद में नाम वापस ले लिया.

साइना इस साल अपनी रैंकिंग को लेकर भी चिंतित नहीं है क्योंकि उनकी प्राथमिकता फ़िलहाल एशियन चैंपियनशिप और कॉमनवेल्थ गेम्स हैं. हैदराबाद की खिलाड़ी साइना नेहवाल फ़िलहाल दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी हैं. उबेर कप में वह भारतीय चुनौती का नेतृत्व करेंगी लेकिन उनका मानना है कि पूरी टीम को ही अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

"यह बहुत मुश्किल होगा लेकिन हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. हमने काफ़ी मेहनत की है. लेकिन सब कुछ मेरे ऊपर निर्भर नहीं है क्योंकि अन्य खिलाड़ियों को भी अच्छा खेल दिखाना होगा."

साइना मानती हैं कि किसी भी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता क्योंकि हर एक के पास मज़बूत खिलाड़ियों की भरमार है. घुटने की चोट की वजह से पिछले महीने साइना नेशनल चैंपियनशिप से हट गई थीं लेकिन अब वह फ़िट हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: महेश झा