1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

चीन में बन रहा है नया टाइटैनिक

१८ मई २०२१

चीन के एक मनोरंजन पार्क में टाइटैनिक की हुबहू नकल का एक जहाज बनाया जा रहा है. यह छह सालों से बन रहा है और इसके बनने में 15 करोड़ डॉलर से भी ज्यादा की लागत आई है.

https://p.dw.com/p/3tYRu
TABLEAU | BG China Sichuan | Nachbau der Titanic
तस्वीर: Noel Celis/AFP/Getty Images

टाइटैनिक के समंदर में डूबने के सौ सालों बाद उसे चीन के एक मनोरंजन पार्क में समुद्र की गहराइयों में से बाहर निकाल फिर से खड़ा किया जा रहा है. इस परियोजना के मुख्य स्पान्सर को यह ख्याल 1997 में आई टाइटैनिक की कहानी पर बनी फिल्म देख कर आया था. सू शाओजूं कहते हैं कि उनकी तमन्ना थी की 260 मीटर लंबे इस डुप्लीकेट जहाज को बनवा कर असली टाइटैनिक की यादें जिंदा रखी जाएं.

वो इस चुनौती से इतने उत्साहित हुए कि उन्होंने इसमें निवेश करने के लिए ऊर्जा उद्योग में स्थित अपनी संपत्ति बेच दी. इसमें कई पनबिजली परियोजनाओं में उनके शेयर भी शामिल थे. टाइटैनिक अपने समय का सबसे बड़ा जहाज था और उसके मालिकों ने उसे "कभी ना डूबने वाला" बताया था. लेकिन 1912 में एक हिम-पर्वत से टकराने के बाद टाइटैनिक एटलांटिक समुद्र की गहराइयों में समा गया.

TABLEAU | BG China Sichuan | Nachbau der Titanic
काफी ऊंचाई से ली गई इस तस्वीर में टाइटैनिक की नकल वाले जहाज को देखा जा सकता है.तस्वीर: Noel Celis/AFP/Getty Images

150 डॉलर में एक रात टाइटैनिक पर

उस हादसे में 1500 से भी ज्यादा लोग मारे गए थे. लेकिन सू उसकी यादें जिंदा रखने पर आमादा हैं. वो कहते हैं, "मैं उम्मीद करता हूं कि यह जहाज यहां 100-200 सालों तक रहेगा. हम टाइटैनिक के लिए एक संग्रहालय बना रहे हैं." इस जहाज को बनाने में छह साल लग गए, जो टाइटैनिक को बनाने में लगे समय से भी ज्यादा है. इसमें 23,000 टन स्टील का इस्तेमाल हुआ है और इसे बनाने में 100 से भी ज्यादा कामगारों की मेहनत लगी है.

इसके निर्माण में 15 करोड़ डॉलर से भी ज्यादा पैसा खर्च हो चुका है. खाना खाने के कमरे से लेकर लक्जरी केबिन तक और यहां तक की दरवाजों के हत्थे भी, हर चीज टाइटैनिक की नकल की है. सिचुआन प्रांत के जिस मनोरंजन पार्क में इसे रखा गया है वो समुद्र से 1,000 किलोमीटर से भी ज्यादा दूर है. पार्क के अंदर सॉउथैंप्टन बंदरगाह की नकल का एक बंदरगाह भी बनाया गया है, ठीक वैसा जैसा फिल्म में था.

जहाज तक ले जानी वाली बसों में सेलीन डियोन का गाया हुआ फिल्म का गाना "माई हार्ट विल गो ऑन" लगातार बजता है. इस नकली टाइटैनिक पर एक रात बिताने का खर्च करीब 150 डॉलर है. सू कहते हैं कि इस खर्च में अतिथियों को "पांच सितारा क्रूज सेवा" के अलावा एक चालू भाप इंजन की बदौलत बिलकुल समंदर में होने का एहसास होगा. हालांकि, खुलने से पहले ही यह जहाज कई विवादों में घिर गया है.

TABLEAU | BG China Sichuan | Nachbau der Titanic
इस परियोजना के मुख्य स्पान्सर सू शाओजूं ने इसमें निवेश करने के लिए अपनी काफी औद्योगिक संपत्ति बेच दी.तस्वीर: Noel Celis/AFP/Getty Images

सफेद हाथी ना बन जाए

इंटरनेट पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि इसे देखने पर्यटक आएंगे भी या नहीं, क्योंकि टाइटैनिक को तो दुर्घटना के पर्याय के रूप में याद किया जाता है. कुछ लोगों ने यह भी कहा कि यह इस तरह की उन कई चीनी परियोजनाओं में शामिल हो जाएगा जो बाद में बस एक सफेद हाथी बन कर रह गईं. इनमें 2008 में बनी अमेरिकी नौसेना के जहाज यूएसएस एंटरप्राइज की नकल शामिल है, जिसे बनाने में 1.8 करोड़ डॉलर खर्च हो गए थे लेकिन उसे पर्यटन के लिए खोलने के कुछ ही दिनों बाद छोड़ दिया गया था.

लेकिन सू को उम्मीद है कि उनके जहाज को देखने हर साल पचास लाख लोग आएंगे. वो कहते हैं, "इससे हमारे निवेश का सारा पैसा वापस आ जाएगा." सू और उनके सहयोगी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कुछ बड़े नामों का सहारा लेने की भी योजना बना रहे हैं. टाइटैनिक फिल्म के किरदारों का नाम लेते हुए सू ने बताया, "हम जैक, रोज और जेम्स कैमेरॉन को उद्घाटन समारोह में आने के लिए निमंत्रणन देना चाहेंगे ."

सीके/एए (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी