1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विमान में 38 लोग सवार थे और सभी अंटार्कटिका के सफर पर थे.

१० दिसम्बर २०१९

चिली का सैन्य विमान उड़ान भरने के एक घंटे के बाद लापता हो गया. विमान ने अंटार्कटिका के लिए उड़ान भरी थी और उसमें 21 यात्रियों समेत 17 चालक दल के सदस्य सवार थे.

https://p.dw.com/p/3UWOV
Antarktis C-130 Transportflugzeug aus Chile
तस्वीर: Getty Images/AFP/V. Rojas

सैन्य विमान का संपर्क उड़ान भरने के एक घंटे बाद कंट्रोल रूम से टूट गया. राहत दल अब इस विमान की तलाश में जुट गया है. चिली की वायुसेना ने एक बयान में कहा, "मालवाहक जहाज, हरक्यूलिस सी-130 ने पुंटा एरेनास शहर से स्थानीय समय के मुताबिक सोमवार शाम 4.55 बजे अंटार्कटिका के लिए उड़ान भरी थी. ऑपरेटर का इस विमान से संपर्क एक घंटे बाद ही टूट गया."

वायुसेना के बयान में बताया गया कि विमान में 38 लोग सवार थे. राडार से संपर्क टूटने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. चिली के राष्ट्रपति सेबास्टियान पिनेरा ने कहा कि वह और गृह मंत्री गोंजालो ब्लूमेल पुंटा एरेनास के लिए रवाना होंगे और वहां जाकर रक्षा मंत्री एल्बर्तो एस्पीना से मुलाकात कर तलाशी अभियान की निगरानी करेंगे. वायुसेना ने ट्विटर पर एक मैप पोस्ट किया है जिसमें विमान के गायब होने से पहले की लोकेशन बताई गई है. वायुसेना का कहना है कि विमान के गायब होने के क्रम में कोई इमरेजेंसी सिग्नल नहीं दिए गए जिससे कंट्रोल रूम को इस बारे में पता चल पाता. वायुसेना का अनुमान है कि गायब होने से पहले विमान सफर का आधा रास्ता तय कर चुका होगा. वायुसेना का कहना है कि हरक्यूलिस सी-130 मालवाहक जहाज उड़ा रहे पायलट के पास व्यापक अनुभव है.

विमान में सवार लोग अंटार्कटिक बेस पर फ्लोटिंग फ्यूल सप्लाई लाइन की जांच और अन्य उपकरणों की देख रेख के लिए जा रहे थे.

एए/एके (रॉयर्स, एएफपी)

______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | 

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी