1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चयनकर्ताओं ने गेल को फिर नजरअंदाज किया

१० जून २०११

वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान क्रिस गेल को एक बार फिर वेस्ट इंडीज टीम से बाहर रखने का फैसला लिया गया है. शनिवार को भारत के साथ होने वाले तीसरे वनडे में भी गेल टीम से बाहर रहेंगे. भारत पहले दोनों वनडे मैच जीत चुका है.

https://p.dw.com/p/11Xri
तस्वीर: AP

सेंट जॉन्स में वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड की बैठक के दौरान यह उम्मीद थी कि हार का सामना कर रही वेस्ट इंडीज टीम में क्रिस गेल जैसे अनुभवी और धाकड़ बल्लेबाज को शामिल किया जाएगा. लेकिन 13 खिलाड़ियों की जो लिस्ट जारी हुई है उसमें गेल का नाम नदारद है.

इससे पहले क्रिस गेल को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से भी बाहर बैठना पड़ा. इसी फैसले की वजह से गेल भारत में बिना किसी परेशानी के इंडियन प्रीमियर लीग खेल पाए. आईपीएल में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हैं. इस बार आईपीएल में स्टार बल्लेबाज बनकर उभरे और उन्होंने सबसे ज्यादा रन ठोंके.

वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड और क्रिस गेल के बीच तब से ठनी है जब से गेल ने रेडियो कार्यक्रम में वेस्ट इंडीज चयनकर्ताओं पर सवाल उठाए. विंडीज बोर्ड का कहना है कि जब तक गेल अपनी टिप्पणी पर स्पष्टीकरण नहीं दे देते तब तक उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जाएगा. "क्रिकेट बोर्ड मैनेजमेंट और वेस्ट इंडीज मैनेजमेंट ने क्रिस गेल को तीसरे वनडे के लिए टीम में शामिल नहीं करने का फैसला लिया है. बोर्ड और गेल एक बैठक के लिए सहमति बनाने की कोशिश कर रहे हैं."

वेस्ट इंडीज की टीम में दो बदलाव किए गए हैं. ड्वेन ब्रावो के अनुरोध के बाद उन्हें आराम देने का फैसला लिया गया है. उनके स्थान पर जमैका के डांजा हयात को शामिल किया गया है. इससे पहले वह भारत के खिलाफ ट्वेंटी20 मैच खेले हैं. तेज गेंदबाज रवि रामपॉल को भी आराम दिया है और उनकी जगह केमर रोच टीम में आए हैं. भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे है और तीसरा वनडे शनिवार को खेला जाएगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी