1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

घातक एके राइफल में रबर की गोली

२८ नवम्बर २०१०

तेजी से फायर करने के लिए कुख्यात कलाश्निकोव रायफलें अब रबर की गोलियां दागेंगी. इन गोलियों से किसी की मौत नहीं होगी, हां थोड़ी चोट जरूर लगेगी. इसका इस्तेमाल भीड़ को तितर बितर करने में होगा.

https://p.dw.com/p/QKOz
एके 47तस्वीर: AP

सपने जैसी लगने वाली यह बात बहुत जल्द सच होगी. दिल्ली में गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में इस बात पर फैसला हो गया है. गृह मंत्रालय के अधिकारियों का एक पैनल बनाया गया है जो हिंसक भीड़ पर नियंत्रण करने के तौर तरीकों की खोजबीन करने में जुटा है. खासतौर से कश्मीर में हिंसक भीड़ पर हुई फायरिंग में कई लोगों की मौत के बाद सरकार नींद से जागी है.

समाचार एजेंसी पीटीआई को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रक्षा अनुसंधान संगठन डीआरडीओ ने इस बारे में परीक्षण किए हैं और बहुत जल्द कश्मीर में इसका इश्तेमाल शुरू हो जाएगा. रबर की गोलियों से भीड़ को नियंत्रित करते समय लोगों की जान जाने का खतरा कम होगा. एके-47 खास किस्म की गैस ऑपरेटेड असॉल्ट रायफल है जिसे रूस के मिखाइल कलाश्निकोन ने तैयार किया था. एके-47 सबसे बेसिक मॉडल है जो 1947 में तैयार हुआ. एके-47 से अगर रबर के बुलेट दागे जाएं तो इसमें जान जाने का खतरा नहीं रहेगा. बस इतना ध्यान रखना होगा कि गोलियां किसी संवेदनशील जगह पर न लगें और साथ ही बहुत नजदीक से किसी पर फायरिंग न हो.

भीड़ को हटाने के लिए एक डैजलर नाम के यंत्र का भी परीक्षण किया जा रहा है. डैजलर से लेजर किरणें निकलती हैं और लोगों को कुछ देर के लिए दिखना बंद हो जाता है. ये यंत्र भीड़ को 50 से 250 मीटर दूर रह कर उन पर काबू करने में कारगर साबित हो सकती हैं. जम्मू कश्मीर की पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने के लिए दो नए हथियार दिए गए हैं. इनमें से एक है पंप एक्शन गन और दूसरा रॉयट कंट्रोल गन. रॉयट हथियार जानलेवा नहीं हैं बस यह किसी को घायल कर सकता है. पम्प एक्शन गन को शॉट गन के नाम से भी जाना जाता है. ये प्लास्टिक की गोलियां दागता है. जम्मू कश्मीर पुलिस के पास इसी साल अगस्त में ये हथियार आए.

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि वह जल्द से जल्द ऐसे हथियार पुलिस को मुहैया कराए जो घातक न हों. जम्मू कश्मीर में उग्र प्रदर्शनकारियों की भीड़ पर पुलिस की फायरिंग में कई लोगों की जान गई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें