1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

घर जाने के चक्कर में दिखाया पुराना रिप्ले

१ जुलाई २०११

वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पुराने रिप्ले के आधार पर आउट दिया गया. आईसीसी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए लाचारगी जाहिर की है. गलती पर दी गई सफाई समझ से परे है.

https://p.dw.com/p/11n4T
Chennai Super Kings' captain Mahendra Singh Dhoni throws his helmet in the air during the Indian Premier League (IPL) cricket match against Kolkata Knight Riders in Chennai, India, Friday, April 8, 2011. The fourth edition of the world's richest cricket tournament scheduled between April 8-May 28 comprises of 10 teams and 74 matches. (AP Photo/Aijaz Rahi)
तस्वीर: AP

ब्रिजटाउन टेस्ट के पहले दिन भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शॉट को चंद्रपॉल ने हवा में लपक लिया. अंपायर को नो बॉल का शक हुआ, उन्होंने थर्ड अंपायर ग्रेगोरी ब्रैथवैट की राय मांगी. थर्ड अंपायर ने एक पुराने रिप्ले देखा, जिसमें गेंदबाज एडवर्ड्स का पांव विकेट लाइन के पीछे था. इसी को आधार बनाकर धोनी को आउट करार दे दिया गया. ऐसी गलती क्यों हुई, इस पर मैच का प्रसारण कर रहे आईएमजी मीडिया का कहना है, "यह इंसानी गलती का एक मामला है. सीनियर रिप्ले ऑपरेटिंव को बहुत जल्द घर जाना था."

सही रिप्ले से साफ पता चल रहा है कि धोनी जिस गेंद पर आउट हुए वह दरअसल नो बॉल थी. आईसीसी ने वाकये को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. मैच रेफरी क्रिस बोर्ड ने कहा, "खेल जारी रहे, उस फैसले को पलटने की कोई संभावना नहीं है. शेष मैच के दौरान हमें ऐसी बातों को पीछे छोड़ना ही होगा."

आईसीसी ने कहा, "तनाव के माहौल में हुई यह एक दुर्भाग्यपूर्ण गलती है, जिसे ईमानदारी से स्वीकार किया जा रहा है." भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अंपायरिंग को लेकर काफी विवाद हो रहा है. पहले टेस्ट में भी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई अंपायर डेरल हार्पर पर कई गलत फैसले देने का आरोप लगाया. आरोपों से आहत हार्पर ने तीसरे टेस्ट में अंपायरिंग करने से इनकार कर दिया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें