1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ग्रीस को बेल आउट किस्त देने के लिए ईयू तैयार

२४ जून २०११

ग्रीस के दिवालिया होने के खतरे के बीच यूरोपीय नेताओं ने वित्तीय संकट से पार पाने के लिए और धन देने का वादा किया. यूरोपीय संघ और आईएमएफ से बातचीत के बाद तय हुआ कि ग्रीस पांच साल में खर्च में 28 अरब यूरो की कटौती करेगा.

https://p.dw.com/p/11iTF
यूरोपीय कमीशन के अध्यक्ष होसे मैन्युएल बारोसोतस्वीर: dapd

ग्रीस के प्रधानमंत्री गिर्योगेस पापांद्रेउ ने भरोसा दिलाया है कि नए वित्त मंत्री के आने के बाद तेजी से आर्थिक सुधार किए जाएंगे. यूरोपीय संघ के नेता भी ग्रीस को आश्वासन देने रहे हैं कि मौजूदा कर्ज संकट से निकालने और यूरो जोन की वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए उसकी पूरी मदद की जाएगी. यूरोपीय कमीशन के अध्यक्ष होसे मैन्युएल बारोसो ने कहा कि यूरोपीय संघ के सदस्य देश हर जरूरी कदम उठाने के लिए तैयार हैं. ब्रसेल्स में ईयू की बैठक हो रही है.

Gipfeltreffen in Brüssel Angela Merkel
अंगेला मैर्केलतस्वीर: dapd

12 अरब की किस्त का इंतजार

ग्रीस की संसद को अगले हफ्ते नए बचत कार्यक्रम को मंजूरी देनी है और उसके बाद ही उसे बेहद अहम बेल आउट फंड मिल पाएगा. ग्रीस की सरकार ने अगले पांच साल में 28 अरब यूरो की कटौती का प्रस्ताव दिया है. अगर ग्रीस की संसद इस बचत कार्यक्रम को मंजूरी दे देती है तो उसे 12 अरब यूरो की किस्त यूरो जोन देशों और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के फंड से मिल जाएगी.

ग्रीस के लिए 110 अरब यूरो के बेल आउट फंड के पैकेज पर सहमति बनी हुई है. 12 अरब यूरो की किस्त मिलने के बाद ग्रीस जुलाई में कर्ज की किस्त चुका सकेगा. अगर ग्रीस कर्ज की इस किस्त को चुकाने में नाकाम रहा तो क्षेत्र में यूरो मुद्रा के लिए बेहद बुरी खबर होगी और इसका झटका विश्व अर्थव्यवस्था में महसूस किया जाएगा. ब्रसेल्स में यूरोपीय नेताओं की इस घोषणा के बाद यूरो मुद्रा डॉलर के मुकाबले मजबूत हुई है.

जर्मनी की अपील

यूरोपीय नेताओं ने रुढ़िवादी ग्रीक नेता एंतोनिस समारास से सरकार के बचत कार्यक्रम को समर्थन देने की अपील की है. लेकिन वह इस कार्यक्रम के पक्ष में वोट नहीं देने के रुख पर कायम हैं. समारास का कहना है कि वह बचत कार्यक्रम के खिलाफ नहीं हैं लेकिन टैक्स दरों में बढ़ोतरी को बर्दाश्त नहीं करेंगे. जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने अपील की है कि देश के लिए हर को एकजुट होने की जरूरत है और पैकेज का समर्थन होना चाहिए.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: वी कुमार