1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गैंग रेप की खबर से हिला कराची

२१ दिसम्बर २०१०

पाकिस्तान के शहर कराची में एक लड़की को उसकी कार से बाहर खींचा गया और चार-पांच लोगों ने उसका सामूहिक बलात्कार किया. यह घटना शहर के पॉश माने जाने वाले इलाके में हुई.

https://p.dw.com/p/Qh9G
पाकिस्तान की व्यापारिक राजधानी है कराचीतस्वीर: AP

इस घटना ने शहर को हिलाकर रख दिया है. अब सिंध प्रांत की सरकार ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. प्रांत के गवर्नर इशरत उल इबाद ने सिटिजंस लायजन पुलिस सेल से इस घटना की स्वतंत्र जांच करने को कहा है. घटना की पुलिस जांच भी जारी रहेगी.

इस घटना की खबर टीवी चैनल जियो न्यूज ने दी जिसके बाद शहर सकते में आ गया. कराची के क्लिफ्टन इलाके में यह घटना रविवार रात को हुई. अपराधियों ने लड़की को छह घंटे तक अपने कब्जे में रखा. उसके बाद वे उसे सीव्यू बीच इलाके में छोड़कर चले गए.

बलात्कार की इस घटना ने पिछले साल हुई बलात्कार की कई घटनाओं की दर्दनाक यादों को जिंदा कर दिया है. वह बलात्कारी अली मुहम्मद हाजीआनो भी इसी इलाके में अपने शिकार तलाशता था. पिछले साल हुई उसकी गिरफ्तारी के बाद से उसका कुछ भी पता नहीं है.

रविवार को हुई घटना के बाद लड़की को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके बयान के मुताबिक वह देर रात अपनी एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी से लौट रही थी. उसके साथ एक दोस्त भी थी. रास्ते में एक टोयोटो कोरोला कार ने उसकी कार को टक्कर मार दी. कोरोला में से उतरे कुछ लोगों ने उसे कार से बाहर खींचा और उसके साथ बलात्कार किया. लड़की ने गाड़ी का नंबर भी पुलिस को बता दिया है.

क्लिफ्टन इलाके के पुलिस अधीक्षक तारिक धारेजो ने कहा है कि गाड़ी का नंबर अपराधियों को पकड़ने में मदद करेगा. लड़की की मेडिकल जांच हो गई है. हालांकि पुलिस ने इसे अब तक सार्वजनिक नहीं किया है.

अली मुहम्मद हाजीआनो भी बलात्कार के लिए इसी तरह के तरीके इस्तेमाल करता था. वह एक प्रभावशाली व्यक्ति का बेटा था और उसके पिता ने कहा था, "कोई मेरे बेटे को ज्यादा देर तक कैद नहीं कर पाएगा." गिरफ्तारी के बाद से हाजीआनो की कोई खबर नहीं है. कहा जाता है कि वह दुबई भाग गया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें