1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गूगल लाया अपना मोबाइल फ़ोन

६ जनवरी २०१०

एप्पल कंपनी के आईफ़ोन को चुनौती देते हुए गूगल ने नेक्सस वन स्मार्टफ़ोन को बाज़ार में उतारा है. पेंसिल जितने पतले और बेहद हल्के नेक्सस वन टच स्क्रीन फ़ोन को गूगल की वेबसाइट पर 530 डॉलर में ख़रीदा जा सकेगा.

https://p.dw.com/p/LLoH
नेक्सस वनतस्वीर: google

नेक्सस वन टच स्क्रीन फ़ोन की बिक्री के लिए गूगल ने अपनी वेबसाइट पर ख़ास ऑनलाइन स्टोर भी बनाया है. यह फ़ोन अमेरिका में टी मोबाइल, वेरिज़ोन और यूरोप में वोडाफ़ोन नेटवर्क पर उपलब्ध होगा. इससे पहले गूगल ने फ़ोन में इस्तेमाल होने वाला एंड्रॉयट ऑपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च किया था. जिसे सैमसंग, मोटोरोला और एचटीसी कंपनियों के फ़ोन में उपयोग में लाया जा रहा है.

Ein Mpodel in Mexiko zeigt das neue iPhone. Verkaufsstart des iPhone 3G der Firma Apple
तस्वीर: AP

गूगल का कहना है कि नया टच स्क्रीन फ़ोन ताइवान की अग्रणी इलैक्ट्रॉनिक्स कंपनी एचटीसी के साथ साझेदारी का नतीजा है. एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के बाद गूगल अब स्मार्टफ़ोन के क्षेत्र में भी अपने पैर पसार रही है. गूगल का कहना है कि नेक्सस वन में वेब और फ़ोन का मिलन हो रहा है और सुपरफ़ोन की नई पीढ़ी की शुरुआत हो रही है. फ़ोन की कुछ ख़ास बातें -

- लगभग 9 सेंटीमीटर की टच स्क्रीन

- 5 मेगापिक्सल कैमरा

- वज़न 130 ग्राम

- मोटाई क़रीब 11.5 मिलीमीटर

- एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्ज़न

- 1 गीगाहर्ट्ज़ का स्नैपड्रैगन प्रोसेसर

- वॉयस टू टेक्सट सुविधा, यानी ग्राहक बिना लिखे, सिर्फ़ बोलकर अपने संदेश को टाइप कर सकते हैं

- ग्लोबल पोज़िशनिंग सिस्टम

गूगल के मुताबिक़ अपने पहले मोबाइल फ़ोन के ज़रिए वो दिखाना चाहती है कि मोबाइल की दुनिया में क्या कुछ संभव है. इस फ़ोन को गूगल वेबसाइट पर 530 डॉलर में बेचा जाएगा और ब्रिटेन, सिंगापुर और हांगकांग में भी ऑर्डर किया जा सकता है. वेरिज़ोन और टी मोबाइल कंपनी के साथ दो साल के लिए 179 डॉलर के क़रार पर भी गूगल का स्मार्ट फ़ोन उपलब्ध होगा.

गूगल फ़ोन ग्राहकों को यह भी चुनने की सुविधा देगा कि वे किस कंपनी का सिम कार्ड अपने फ़ोन में डालना चाहते हैं. "आप पहले फ़ोन ख़रीदिए और फिर चुनिए कि आप किस सिम कार्ड को इस्तेमाल में लाना चाहते हैं." यानी फ़ोन ख़रीदने पर 530 डॉलर का पड़ेगा जबकि कॉन्ट्रेक्ट के लिए 179 डॉलर देने पड़ेंगे. माना जा रहा है कि आने वाले कुछ हफ़्तों में यह फ़ोन वेबसाइट पर मिलना शुरू हो जाएगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: आभा मोंढे