1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गुटेनबर्ग के पर्दाफाश के लिए इनाम

२३ जून २०११

जर्मनी का आडोल्फ ग्रिम संस्थान इंटरनेट पर बेहतरीन ब्लॉग के लिए पुरस्कार देता है. इस वर्ष गुटेनप्लाग विकी वेबसाइट को पूर्व जर्मन रक्षा मंत्री के नकल मारने के मामले का भंडाफोड़ के लिए पुरस्कृत किया गया है.

https://p.dw.com/p/11i4h
नकल के चक्कर में गई गुटेनबर्ग की कुर्सीतस्वीर: dapd

कार्ल थिओडोर त्सू गुटेनबर्ग की थीसिस में नकल का पर्दाफाश करने के लिए ही गुटेनप्लाग विकी वेबसाइट बनाई गई थी. इसमें विस्तार से नकल किए गए हिस्सों का विवरण दिया गया था. इसके चलते कई हफ्तों के हीलेहवाले के बाद जर्मन रक्षा मंत्री को इस्तीफा देना पड़ा था. उससे पहले उनकी डॉक्टरेट की उपाधि छिन चुकी थी. अब एक विशेष दर्जे के अंतर्गत इस वेबसाइट को पुरस्कृत किया गया है.

ग्रिम संस्थान की ओर से कुल मिलाकर 11 पुरस्कार दिए गए. संस्थान के प्रमुख ऊवे काम्मान का कहना था कि प्रविष्टियों से पता चलता है कि इंटरनेट का कितना विस्तार हो चुका है. जरूरी नहीं है कि सिर्फ बड़ी वेबसाइटें ही प्रभावशाली हों. निजी तौर पर भी काफी अच्छी वेबसाइटें तैयार की जा रही हैं. इस वर्ष कुल मिलाकर 2100 प्रविष्टियां आई थीं, जिनमें से अंतिम दौर में 26 को शॉर्टलिस्ट किया गया. आम तौर पर चार अलग अलग वर्गों में आठ प्रविष्टियों को पुरस्कृत किया जाता है. इस वर्ष 11 वेबसाइटों को पुरस्कार दिए गए.

Karl-Theodor zu Guttenberg Dissertation
तस्वीर: picture alliance/dpa

एक और 'नकलची'

ग्रिम संस्थान की ओर से यह पुरस्कार एक ऐसे समय में दिया गया, जब गुरुवार को ब्रसेल्स से खबर आई है कि जर्मनी की एफडीपी सांसद की यूरोपीय सांसद सिलवाना कॉख मेहरिन को यूरोपीय संसद की वैज्ञानिक अनुसंधान समिति का सदस्य चुना गया है. कॉख मेहरिन की डॉक्टरेट उपाधि भी थीसिस में नकल करने के आरोप में छिन चुकी है.

हाइडेलबर्ग विश्वविद्यालय की राय में यह साबित हो चुका है कि उन्होंने अपनी थीसिस में दूसरे प्रकाशनों से व्यापक हिस्से शामिल किए थे और यह नहीं बताया था कि ये उद्धरण थे. अब वे वैज्ञानिक अनुसंधान के मामले में यूरोपीय संसद की नीति तय करेंगी. इस सिलसिले में एफडीपी के नेताओं से पूछे जाने पर उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. सिलवाना कॉख मेहरिन ने भी पत्रकारों के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें