1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खिताब तय लेकिन संघर्ष जारी

२९ अप्रैल २०१२

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में चैंपियन तय है. अब टूर्नामेंट बस खत्म करने की बात है और यह तय करने की कि कौन लीग में रहेगा और कौन बाहर निकलेगा. इसके अलावा यह भी कि कौन सी टीम किस यूरोपीय टूर्नामेंट में खेलेगी.

https://p.dw.com/p/14mnx
तस्वीर: picture-alliance/dpa

बुंडेसलीगा में सबसे ज्यादा गोल करने वाले क्लास यान हुंटेलार ने शनिवार को दो गोल किए और शाल्के को हैर्था बर्लिन पर 4-0 की जीत में अहम योगदान दिया. हुंटेलार ने इस सीजन में 27 गोल किए. बाकी दो गोल लुइस हॉल्टबी और राउल गोंजालेज ने किए. बाद में हुंटेलार ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि हमने बहुत अच्छा खेल खेला. हमने बस अच्छा खेला." शाल्के अगले सीजन के चैंपियंस लीग के लिए सीधे क्वालिफाई कर गया है.

Fußball Bundesliga 33. Spieltag: SC Freiburg - 1. FC Köln
कोलोन के पोडोल्स्कीतस्वीर: Reuters

इस हार के साथ हैर्था बुंडेसलीगा से बाहर निकलने के करीब पहुंच गया है. अब उसे कोलोन की टीम से खेलना है जिसमें यह फैसला होगा कि कौन सी टीम अगले सीजन में दूसरी लीग यानी बुंडेसलीगा 2 में जाएगी. कोलोन पर फ्राइबुर्ग की 4-1 की जीत ने हैर्था बर्लिन को फिलहाल बचा लिया है. हैर्था कोलोन से दो प्वाइंट पीछे है. कोलोन हैर्था की हार का लाभ उठाने में विफल रहा, हालांकि कोलोन के स्टार लुकास पोडोल्स्की ने फ्राइबुर्ग की बढ़त को बराबर कर दिया था.

हैर्था के कोच ऑटो रेहागेल ने हार नहीं मानी है. इस सीजन में 71 गोल खाने वाले कोलोन का अगला मुकाबला चैंपियंस लीग के फाइनल में खेलने वाली बायर्न म्यूनिख की टीम से है, जबकि हैर्था का मुकाबला पहले कोच रह चुके मार्कुस बाबेल की होफेनहाइम की टीम से होगा. हैर्था के कोच ऑटो रेहागेल कहते हैं, "बाहर निकलने का संघर्ष भी संघर्ष है." इसके विपरीत अपने अपने मैचों को ड्रॉ करने के बाद ऑग्सबुर्ग और हैम्बर्ग सुरक्षित हो गए हैं.

बोरुसिया और ऑग्सबुर्ग का मुकाबला 0-0 से बराबर रहा, लेकिन फिर भी सब खुश रहे. बुंडेसलीगा में इसी साल आने वाली ऑग्सबुर्ग की टीम अगले सीजन में भी लीग में बनी रहेगी. जीत न पाने के कारण मौएंचनग्लाडबाख तीसरे स्थान पर जाने में नाकाम रहा, लेकिन इसके बावजूद वह सालों बाद फिर से अंतरराष्ट्रीय मंच पर नजर आएगा और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफिकेशन मैच खेलेगा. हारने के बावजूद वह यूरोपीय लीग में खेलगा.

Fußball Bundesliga 33. Spieltag: FC Schalke 04 gegen Hertha BSC
शाल्के और बर्लिन का मुकाबलातस्वीर: picture-alliance/dpa

पिछले ही सप्ताह चैंपियन का सेहरा पहनने वाले बोरुसिया डॉर्टमुंड ने काइजर्सलाउटर्न को 5-2 से हरा दिया और अपनी जीत और पक्की कर ली. वह पिछले 27 मैचों से नहीं हारी है. दूसरे स्थान वाले बायर्न म्यूनिख ने श्टुटगार्ट को 2-0 से हराया. इसके साथ बायर लेवरकूजेन हनोवर को 1-0 से हराकर पांचवें स्थान पर पहुंच गया और उसने यूरोप लीग में खेलने की अपनी सीट पक्की कर ली.

वोल्फ्सबुर्ग ने वैर्डर ब्रेमेन को 3-1 से हराया और यूरोप लीग में खेलने की उम्मीदें बनाए रखी हैं जबकि न्यूरेमबर्ग ने होफेनहाइम को 3-2 से पछाड़ा. दूसरे लीग से फुइर्थ और फ्रैंकफुर्ट की टीम का बुंडेसलीगा में आना तय हो गया है. जबकि तीसरी टीम का तय होना बाकी है. बुंडेसलीगा से हर सीजन में सबसे नीचे रहने वाली तीन टीमें दूसरे लीग में चली जाती हैं जबकि दूसरे लीग की तीन बेहतरीन टीमें पहली लीग में खेलने लगती हैं. हालांकि तीसरी टीम का फैसला पहली लीग के 16वें और दूसरे लीग की तीसरी टीम के बीच मैच से होता है.

एमजे/एजेए (एपी, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी