1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्रिकेट के तीन दीवानों की करामात

२१ फ़रवरी २०११

गुजरात के सूरत शहर में रहने वाले क्रिकेट के तीन दीवानों ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 के लिए एक वेबसाइट बनाई है, जहां वर्ल्ड कप के मैच लाइव देखे जा सकते हैं. साथ ही यूजर्स अपने विचार भी रख सकते हैं.

https://p.dw.com/p/10LEL
तस्वीर: bdnews24.com

आईटी प्रोफेशन से जुड़े तीन युवाओं ने अपने क्रिकेट शौक को वेबसाइट का रूप देते हुए एक वेबसाइट क्रिकजो डॉट कॉम बनाई है. इस वेबसाइट के जरिए क्रिकेट प्रेमी क्रिकेट से जुड़ी हर खबर, वीडियो, लाइव मैच और मैच के दौरान यूजर्स की प्रतिक्रिया जान सकते हैं और अपनी बात भी कह सकते हैं.

क्रिकेट को पूरी तरह समर्पित वेबसाइट बनाने वाले तीन लोगों में से एक मसूद वोराजी ने कहा, "मैं और मेरे दो साथी नीरव पटेल और दक्षेश चौहान पागलपन की हद तक क्रिकेट के शौकीन हैं और यह वेबसाइट हमारी पिछले दो सालों की मेहनत का नतीजा है."

उन्होंने कहा, "हम तीनों न तो साथ पढ़े हैं और न ही एक दूसरे को बचपन से जानते हैं, लेकिन कुछ प्रोजेक्ट पर एक साथ काम करने के कारण हम संपर्क में आए. हम तीनों को क्रिकेट का चस्का है और इसीलिए हमने सोचा कि इस खेल के लिए कुछ करना चाहिए."

वोराजी ने कहा, "हम तीनों आईटी प्रोफेशनल हैं तो हमने सोचा कि क्यों न क्रिकेट पर एक वेबसाइट बनाई जाए, जहां वर्ल्ड कप के पूरे कवरेज के अलावा क्रिकेट से जुड़ी दूसरी जानकारी भी हो."

उन्होंने कहा, "इस वेबसाइट पर यूजर्स रजिस्ट्रेशन के बाद वर्ल्ड कप के मैचों का सीधा प्रसारण भी देख सकते हैं, हालांकि इसके लिए ब्रॉडबैंड कनेक्शन जरूरी है. इस वेबसाइट पर कुछ यादगार पारियों के वीडियो भी अपलोड किए जाएंगे."

वोराजी ने कहा कि वर्ल्ड कप 1983 में कपिल देव की जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रनों की पारी का वीडियो भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया जाएगा. उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलिया में हमारे दोस्त और शुभचिंतक कपिल की उस पारी के यादगार वीडियो के फुटेज को रिकॉर्ड कर चुके हैं और हम इसे अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाने के लिए लगातार उनके संपर्क में हैं."

इन तीन लोगों की टीमों में वोराजी प्लानर हैं, पटेल कोडिंग करते हैं, जबकि चौहान वेब डिजाइनिंग करते हैं. इन तीनों के अलावा इस टीम में फरहान भी हैं, जो डाटा एंट्री और रिकॉर्ड अपडेट करते हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/एस खान

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें