1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्यूबा के साथ 'नई शुरूआत' को आतुर अमेरिका

गुलशन मधुर, वॉशिंगटन१८ अप्रैल २००९

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि वह क्यूबा के साथ एक नई शुरूआत करना चाहते हैं और राउल कास्त्रो के नेतृत्व वाली क्यूबाई सरकार से वह कई मुद्दों पर वार्ता करना चाहेंगे. ओबामा की इस घोषणा को अहम माना जा रहा है.

https://p.dw.com/p/HZQI
मैक्सिको के बाद ट्रिनिडाड एंड टोबैगो मेंतस्वीर: ap

अमेरिका और क्यूबा के संबंधों का ठंडापन पिघल रहा है, इस बात का संकेत राष्ट्रपति बराक ओबामा की उस टिप्पणी से मिलता है, जो उन्होंने अमेरिकी महाद्वीप के देशों के नेताओं को संबोधित करते हुए की. ओबामा ने कहा, "अमेरिका क्यूबा के साथ एक नई शुरुआत चाहता है. मैं जानता हूं कि दशकों के अविश्वास को पीछे छोड़ने के लिए अधिक लंबे सफ़र की ज़रूरत है. लेकिन ऐसे भारी महत्व के क़दम हैं, जो हम एक नए दिन की दिशा में उठा सकते हैं."

50 Jahre Revolution Kuba Raul Castro
क्यूबा भी बात करने को 'तैयार'तस्वीर: AP

अमेरिकी-क्यूबाई संबंधों का मुद्दा अमेरिकी महाद्वीप के देशों के पांचवें शिखर-सम्मेलन की औपचारिक कार्यसूची में शामिल नहीं है लेकिन शुक्रवार को ट्रिनिडाड और टोबैगो की राजधानी पोर्ट ऑफ़ स्पेन में शुरू हुई इस बैठक में इसी विषय के छाए रहने का अनुमान है. अमेरिका और क्यूबा के बीच मेलमिलाप का मुद्दा चर्चा का विषय है और बैठक में भाग ले रहे नेताओं के बीच यह सवाल मुबाहसे का विषय होने जा रहा है कि दोनों देशों के संबंधों को कैसे पटरी पर लाया जा सकता है.

इस सप्ताह, ओबामा ने क्यूबाई अमरीकियों की क्यूबा-यात्रा और उनके, वहां पैसा भेजने पर से पाबंदियां हटा ली थीं. लेकिन 47 वर्षों से जारी व्यापार-प्रतिबंध अभी बना हुआ है. ओबामा द्वारा उठाए गए क़दमों के जवाब में क्यूबा के राष्ट्रपति राऊल कास्त्रो ने कहा है कि हवाना नई अमेरिकी सरकार से किन्हीं भी मुद्दों पर बातचीत करने को तैयार है, जिनमें मानवाधिकारों, प्रैस की स्वतंत्रता और राजनीतिक क़ैदियों के विशय शामिल हैं, लेकिन कि क्यूबा के साथ बराबरी का व्यवहार किया जाना चाहिए.

अमेरिकी महाद्वीप के 34 देशों की इस शिखर-बैठक में क्यूबा शामिल नहीं है. लेकिन उसके प्रति ओबामा के रुख़ पर प्रतिक्रिया सकारात्मक है - राहत की सांस की तरह. यह और बात है कि वैनेज़ुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो चावेज़, अमेरिका-विरोध और क्यूबा की अलमबरदारी में सबसे आगे हैं. यहां तक कि उन्होंने शिखर-बैठक की प्रस्तावित घोषणा को पहले ही ठुकरा दिया है. घोषणापत्र में, जिसमें क्यूबा की कोई चर्चा नहीं है, जारी आर्थिक संकट से निपटने के लिए देशों के बीच तालमेल की आवश्यकता पर ज़ोर दिया गया है.

बहरहाल, यह समाचार ज़रूर है कि ओबामा और चावेज़, कम से कम औपचारिक रूप से एक-दूसरे से मिले हैं. उन्होंने एक-दूसरे से हाथ मिलाया. फ़िलहाल यह ज्ञात नहीं है कि उनके बीच इससे आगे कोई बातचीत हुई या नहीं. इस बीच, अमेरिकी महाद्वीप के देशों के संगठन ओएएस के महासचिव होज़े मिगेल ने कहा है कि वह संगठन की महासभा की जून में हॉंडुरस में होने वाली बैठक में आग्रह करेंगे कि क्यूबा को संगठन में फिर से शामिल किया जाए. क्यूबा को 1962 में संगठन से इस आधार पर निलंबित कर दिया गया था कि क्यूबा की एकदलीय कम्युनिस्ट सरकार संगठन के घोषणापत्र से मेल नहीं खाती.