1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोरोना वायरस: भारत में उठी तालाबंदी की मांग

चारु कार्तिकेय
१६ मार्च २०२०

पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट करके कहा है कि सरकार को आंशिक या पूर्ण तालाबंदी पर विचार करना चाहिए. अमेरिका के दो बड़े शहरों न्यू यॉर्क और लॉस एंजेलेस में सभी बार और रेस्तरां भी बंद कर दिए हैं.

https://p.dw.com/p/3ZUu8
Indien Neu Delhi Coronavirus
तस्वीर: DW/A. Ansari

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 15 मार्च को 26 नए मामले सामने आने के बाद, 16 मार्च को यह संख्या 110 के पार चली गई. 26 अतिरिक्त मामलों का सामने आना अभी तक की एक दिन में होने वाली सबसे बड़ी वृद्धि थी. इसका मतलब यह है कि संक्रमण अभी भी तेजी से फैल रहा है और स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. 32 मामलों के साथ महाराष्ट्र ज्यादा मामलों वाले राज्यों में सबसे आगे है. इसके बाद नंबर है केरल का, 22 मामलों के साथ. संक्रमण से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है और वो दो पर ही बनी हुई है.

दिल्ली में 15 मार्च को दो मरीजों के पूरी तरह से ठीक हो जाने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इनमें वह 45 वर्षीय कारोबारी भी शामिल है जिसे दिल्ली में संक्रमण का पहला मामला कहा गया था. उसका पिछले दो हफ्ते से सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा था. ठीक होने पर उसने कहा, "डरने की कोई बात नहीं है. यह एक सामान्य फ्लू के जैसा ही है. अगर एक स्वस्थ व्यक्ति डॉक्टर के पास पहुंचता है तो हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था उसकी देख-रेख के लिए अच्छी तरह से तैयार है." उस व्यक्ति ने आइसोलेशन वार्ड की भी तारीफ की.

इसी बीच आगरा में एक महिला और उसके परिवार के खिलाफ क्वारंटाइन के निर्देष ना मानने की वजह से एफआईआर दर्ज हो गई है. महिला के पति को हाल ही में यूरोप से बेंगलुरु लौटने पर संक्रमित पाया गया था. महिला भी यूरोप गई थी और उस पर आरोप है कि वे क्वारंटाइन होने की जगह बेंगलुरु से आगरा चली गई. महिला, पति और उसके परिवार ने इन आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि पति के संक्रमित होने की पुष्टि उनके आगरा लौट जाने के बाद हुई थी. 

Indien Neu Delhi | Hindu Rao Krankenhaus
तस्वीर: Imago Images/Hindustan Times/S. Khanna

लेकिन बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए कई राज्यों ने कई तरह के प्रतिबंध या तो लागू कर दिए हैं या लागू करने वाले हैं. दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, सिनेमा घर और स्विमिंग पूल बंद कर दिए हैं और महाराष्ट्र में मॉल, स्कूल और कॉलेज बंद हो चुके हैं. आंध्र प्रदेश में स्थानीय निकायों में चुनाव होने थे जो स्थगित कर दिए हैं. तमिलनाडु में सभी प्राथमिक विद्यालय, मॉल और सिनेमा घर बंद कर दिए गए हैं. असम और उत्तराखंड में भी इस तरह के प्रतिबंध लग चुके हैं.

हालांकि कई कोनों से और भी कड़े प्रतिबंध लागू करने की मांग उठ रही है. पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट करके कहा है कि सरकार को कई कस्बों और शहरों में आंशिक या पूर्ण तालाबंदी पर विचार करना चाहिए. 

इस तरह की तालाबंदी इस समय सिर्फ चीन के हुबेई प्रांत, इटली और स्पेन में लागू है. अमेरिका के दो बड़े शहरों न्यू यॉर्क और लॉस एंजेलेस में सभी बार और रेस्तरां भी बंद कर दिए हैं. लास वेगास में एमजीएम कंपनी ने अपने सभी कैसिनो और होटल बंद कर दिए हैं. जूते बनाने वाली कंपनी नाइकी समेत कुछ कंपनियों ने खुद ही अपनी दुकानें कुछ दिनों तक बंद ही रखने का फैसला लिया है.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी