1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कॉमनवेल्थ की 16 साइट बन कर तैयार

३० जुलाई २०१०

अभी भी कॉमनवेल्थ गेम्स की साइटों पर चलता काम देखकर भले ही लोग डरें कि काम पूरा नहीं होगा, लेकिन भारत के खेल मंत्री एम एस गिल ने कहा है कि कॉमनवेल्थ गेम्स की 18 में से 16 जगह बन कर तैयार हैं.

https://p.dw.com/p/OXl9
सब कुछ तैयार है!तस्वीर: UNI

संसद में एक सवाल के जवाब में गिल ने कहा, “ज्यादातर जगहों पर काम पूरा हो चुका है. यहां परीक्षण के तौर पर आयोजन भी हो चुके हैं. बाकी साइटों पर भी काम काफी तेजी से चल रहा है और कॉमनवेल्थ गेम्स शुरू होने से काफी पहले इन्हें पूरा कर लिया जाएगा.” गिल ने बताया कि खेलों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के वास्ते 4460 करोड़ रुपये देने की बात तय हो चुकी है.

गिल ने एक-एक जगह के बारे में बताया कि उनकी स्थिति फिलहाल कैसी है. उन्होंने कहा कि यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में टेबल टेनिस के लिए और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में वेटलिफ्टिंग के लिए कॉम्पलेक्स बनाने पर काम हो रहा है. बाकी सभी साइट पूरी तरह तैयार हैं.

इन साइटों के निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर भी खासा बवाल मचा हुआ है. सतर्कता आयोग ने कहा है कि उसे 14 साइटों के निर्माण में बड़ी गड़बड़ियां मिली हैं. आयोग इन गड़बड़ियों को लेकर इतना गंभीर है कि सभी साइटों की दोबारा जांच के बारे में सोच रहा है. उसकी तरफ से कहा गया है कि सभी साइटों की जांच की जाएगी और उसके बाद संबंधित एजेंसियों के जरिए कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें