1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कैसे बचाएं अपना ईमेल एकाउंट

६ अक्टूबर २००९

हॉटमेल, जीमेल और याहू मेल जैसे खातों में सेंध लगने के बाद इन्हें चलाने वाली दिग्गज़ सॉफ्टवेयर कंपनियों ने इंटरनेट यूज़र्स को अपने खातों के बचाव के तरीके बताए हैं. जानिए क्या हैं ये तरीक़े.

https://p.dw.com/p/K0Q4
सॉफ्टवेयर कंपनियों की यूज़र्स को सलाहतस्वीर: picture alliance / dpa

हैंकिंग का ये ताज़ा मामला सबसे पहले हॉटमेल में सामने आया. हॉटमेल के 10 हज़ार यूज़र्स की गोपनीय जानकारियां एक वेबसाइट पर मिलीं. जिसके बाद गूगल, याहू और एओएल भी इसकी चपेट में आ गए. लेकिन अब ये कंपनियां अपने अपने एकाउंट होल्डरों को कई अहम जानकरियां दे रही हैं. जैसे.

माइक्रोसॉफ्ट:

हॉटमेल को चलाने वाली कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने सभी हॉटमेल खातों की सुरक्षा बढ़ा दी है. कई अन्य वेबसाइट्स आने जब तब आने वाले मेलों को अब माइक्रोसॉफ्ट सिक्योरिटी से गुजरना पड़ रहा है. माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि इंटरनेट यूज़र्स समय समय पर अपने एंटी वायरस सॉफ्टवेयर को अपडेट करें. इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट ने लोगों को यह भी सलाह दी है कि इंटरनेट के इस्तेमाल के दौरान बीच बीच में आने वाले अंजाने और अनचाहे लिंक्स पर क्लिक न करें.

गूगल:

गूगल ने अपने यूज़र्स से कहा है कि वो किसी भी वेबसाइट पर अपनी कोई भी जानकारी बिना परखे न दें. गूगल ने अपने बयान में कहा है कि, ''हम यूज़र्स को इस बात के लिए प्रेरित करेंगे क कि अन्य बेवसाइट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारियां देते समय बेहद सावधानी बरतें.'' गूगल ने अपने खाताधारियों से यह भी कहा है कि उन बेवसाइट्स पर लॉगिन न करें जिन पर आप सीधे अपने जीमेल एकाउंट से नहीं जा सकते हैं.

इन दोनों कंपनियों के अलावा अन्य प्रमुख कंपनियों ने भी अपने यूज़र्स से अपील की है कि वो इंटरनेट के इस्तेमाल के दौरान आने वाले तरह तरह के विज्ञापनों पर अपनी व्यक्तिगत जानकारियां आंख मूंद कर न डालें. लोगों से अपील की गई है कि बेवजह भी कई बेवसाइट्स पर अपना खाता न बनाएं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ ओ सिंह

संपादन: एस जोशी