1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

केंद्र की बैठक में जाएंगी तेलंगाना की पार्टियां

३१ दिसम्बर २००९

अलग तेलंगाना राज्य बनाने के लिए संघर्ष कर रही सर्वदलीय जॉइंट एक्शन कमेटी और टीआरएस इस मुद्दे पर केंद्र की तरफ़ से बुलाई जा रही बैठक में हिस्सा लेंगी. केंद्र ने 5 जनवरी को आंध्र प्रदेश के सभी दलों की एक बैठक बुलाई है.

https://p.dw.com/p/LHXT
के चंद्रशेखर रावतस्वीर: AP

अलग तेलंगाना के मुद्दे पर बनी सर्वदलीय जॉइंट एक्शन कमेटी (जेएसी) और टीआरएस ने केंद्र की बुलाई बैठक में हिस्सा लेने का फ़ैसला किया है. हैदराबाद में जेएसी की बैठक में मंज़ूर प्रस्ताव में कहा गया है, "जिन पार्टियों को 5 जनवरी की बैठक में बुलाया गया है, उन्हें तेलंगाना क्षेत्र के लोगों और विभिन्न संगठनों की अलग राज्य की इच्छा का प्रतिनिधित्व करना चाहिए." जेएसी के संयोजक प्रोफ़ेसर कोदांदरम ने बताया कि जब तक तेलंगाना के गठन के लिए आधिकारिक प्रक्रिया शुरू नहीं हो जाती, तब तक प्रस्ताव में संघर्ष जारी रखने की बात कही गई है.

उधर तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने कहा है कि वह भी 5 जनवरी को होने वाली बैठक में अपनी पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्होंने कहा, "टीआरएस के अध्यक्ष के तौर पर जाऊंगा और जो कहना चाहता हूं, कहूंगा." एक सवाल के जवाब में राव ने कहा कि सब चीज़ों को समझ लेने के बाद ही वह तय करेंगे कि सर्वदलीय बैठक बुलाने का केंद्र सरकार का फ़ैसला सकारात्मक है या नकारात्मक. उन्होंने भी कहा कि तेलंगाना बनने की प्रक्रिया शुरू होने तक संघर्ष जारी रहेगा.

जेएसी में कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, तेलुगु देशम पार्टी और टीआरएस के सदस्य शामिल है. बैठक में प्रस्ताव पास कर तेलंगाना क्षेत्र के लोगों का भी शुक्रिया अदा किया गया है कि उन्होंने बुधवार को शांति पूर्ण तरीक़े से बंद आयोजित किया. साथ ही सभी पार्टियों से एक दूसरे की आलोचना न करने को भी कहा गया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़