1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

किंग्स पर जीत के बावजूद डेल्ही सबसे नीचे

२४ अप्रैल २०११

आईपीएल के मैच में विजेता टीम डेल्ही डेयरडेविल्स के कप्तान वीरेन्द्र सहवाग को उम्मीद है कि टीम की जीत का सिलसिला इसी तरह से जारी रहेगा. डेल्ही ने किंग्स इलेवन पंजाब को 29 रनों से हरा दिया.

https://p.dw.com/p/1134t
वीरेंद्र सेहवागतस्वीर: AP

डेल्ही डेयरडेविल्स के लिए आईपीएल के चौथे सीजन की शुरुआत बहुत उलटफेर वाली रही. टीम ने अपने शुरुआती दो मैच खो दिए. तीसरा तो जीते लेकिन चौथे में फिर डेक्कन चार्जर्स से हार गए. शनिवार को सहवाग ने मैच के बाद कहा, "अगर आप आईपीएल की टीमों को देखें तो उनमें से अधिकतर ने एक दो मैच हारे हैं और फिर एक दो जीते हैं और फिर जीत को गति मिली है. इसलिए हमें भी उम्मीद है कि हम भी इस जीत के सिलसिले को जारी रखेंगे."

सहवाग ने फिरोज शाह कोटला विकेट की तारीफों के पुल बांध दिए. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह पिच गेंदबाजों के लिए थोड़ा मुश्किल था. यह बैटिंग के लिए अच्छा था क्योंकि बॉल बढ़िया बैट पर आ रही थी.

वीरू,वॉर्नर का कमाल

कप्तान सहवाग और डेविड वॉर्नर की शानदार बैटिंग ने निचले क्रम में पड़ी हुए डेयरडेविल्स को 29 रनों की जीत दिलाई.

पहले बल्लेबाजी करते हुए फिरोज शाह कोटला के हरे पिच पर सहवाग ने 35 गेंदों में 77 और वॉर्नर ने 48 गेंदों में 77 रन ठोंके. और दिल्ली के सामने विशाल 231 रनों का लक्ष्य रखा. वीरू और वॉर्नर की जोड़ी ने छह छह छक्के और 15 चौके लगाए. सहवाग ने डेविड हसी की गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़े.

इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते किंग्स इलेवन में इकलौती उम्मीद की किरण शॉन मार्श थे जिन्होंने 46 गेंदों में 95 रन ठोंके लेकिन 18वें ओवर में उनके आउट होने से टीम की उम्मीदें ठंडी पड़ गईं. दूसरे विकेट के लिए खेलते हुए मार्श ने आधा दर्जन छक्के लगाए और 9 चौके जड़े. लेकिन जीत के लिए यह काफी नहीं थे.

डेल्ही डेयरडेविल्स अब भी अंक तालिका में सबसे नीचे है. पांच मैच में अभी तक उन्होंने दो ही जीते हैं. जबकि पंजाब चौथे नंबर पर हैं और पांच में से तीन मैच उन्होंने जीते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी