कश्मीर के हल के लिए ब्रिटेन निभाएगा भूमिका
१८ जुलाई २०१०पाकिस्तानी कश्मीर का मीरपुर शहर ब्रिटिश सरकार में बिना विभाग की मंत्री वारसी की ससुराल है. इसलिए वहां के लोगों ने उनका शानदार स्वागत किया. इस कार्यक्रम में वारसी ने कहा, "ब्रिटेन कश्मीर मुद्दे को जल्द से जल्द हल करने में अपनी भूमिका निभाएगा."
वारसी ब्रिटेन की सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी की अध्यक्ष हैं. उन्होंने कहा कि कश्मीर के हल के लिए ब्रिटेन जरूरी कदम उठा रहा है. उन्होंने भारत और पाकिस्तान से भी इस बारे में आगे कदम बढ़ाने की अपील की है. वारसी के सम्मान में हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रिटेन में कश्मीर मूल के एक जाने माने राजनेता आबिद हुसैन ने की. कार्यक्रम में पाकिस्तान में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एडम थॉमसन और सरदार अतीक अहमद और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के चौधरी मोहम्मद यासीन जैसे कश्मीरी नेताओं ने भी हिस्सा लिया.
ब्रिटेन में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद वारसी का यह पहला पाकिस्तान दौरा है. उनका कहना है कि ब्रिटिश सरकार पाकिस्तानी कश्मीर को मदद देगी ताकि शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक क्षेत्र में विकास हो सके. अपने भाषणों में कश्मीरी नेताओं ने ब्रिटेन से अपील की कि वह कश्मीर मुद्दे के जल्द हल के लिए भारत पर दबाव डाले.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः वी कुमार