1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कलमाडी़ की 'खातिरदारी' पर जांच के आदेश

२ जुलाई २०११

कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले में तिहाड़ की हवा खा रहे सुरेश कलमाड़ी की आवभगत किए जाने के मामले पर हंगामा खड़ा हो गया है. तिहाड़ जेल प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश देते हुए 48 घंटों के भीतर रिपोर्ट मांगी है.

https://p.dw.com/p/11ns0
तस्वीर: UNI

कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले में शामिल होने का आरोप झेल रहे सुरेश कलमाड़ी तिहाड में जेल नम्बर 4 में इस साल मई से बंद हैं. 30 जून को जज ब्रजेश कुमार गर्ग ने अचानक तिहाड़ जेल का दौरा किया तो देखा कि जेल अधीक्षक एससी भारद्वाज के कमरे में बैठकर सुरेश कलमाड़ी चाय और नमकीन का लुत्फ उठा रहे हैं. जेल में कलमाड़ी की कथित खातिरदारी के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया.

डीआईजी (जेल) आरएन शर्मा ने जेल अधीक्षकों के साथ एक बैठक कर बताया, "सतर्कता अधिकारी दिनेश गांधी को मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. उनसे दो दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है और उसके बाद ही जिम्मेदारी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी."

कलमाड़ी के साथ चाय पीने वाले पुलिस अधिकारी एससी भारद्वाज का तबादला पोर्ट ब्लेयर कर दिया गया है हालांकि जेल अधिकारियों का कहना है कि यह तबादला इस मामले से संबंधित नहीं है. "भारद्वाज का तबादला इस प्रकरण की वजह से नहीं किया गया. उनके तबादले के आदेश एक महीने पहले ही दिए जा चुके थे और उन्हें शुक्रवार को जाना है."

डीआईजी का कहना है कि जज ने गुरुवार को जेल का दौरा किया. उस समय सुरेश कलमाड़ी जेल अधीक्षके कमरे में बैठे हुए थे और अस्पताल जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहे थे. इस बीच चाय मंगाई गई और कलमाड़ी ने भी पी. इसके अलावा सुरेश कलमाड़ी को खास तवज्जो दिए जाने के बारे में जानकारी नहीं है. कैदियों के एक जेल से दूसरी जेल में घूमने के आरोपों से भी उन्होंने इनकार किया है.

एक अखबार ने जज ब्रजेश कुमार गर्ग की रिपोर्ट के हवाले से दावा किया है कि जेल में बंद कई हाई प्रोफाइल कैदियों को आजादी मिली हुई है. कलमाड़ी के चाय-नमकीन पीने के अलावा 2जी स्पेक्ट्रम मामले में बंद कैदियों की कोठरी में ताला नहीं लगा था और उन्हें एक दूसरे से मिलने और जेल में इधर उधर घूमने की इजाजत है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी