1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कलमाड़ी के लॉकरों की तलाशी

२ मार्च २०११

सीबीआई ने कॉमनवेल्थ घोटाले में फंसे सुरेश कलमाड़ी के लॉकरों को खंगाला है. पिछले साल भारत में हुए गेम्स में कलमाड़ी बुरी तरह फंसे हैं और इस मामले की सीबीआई जांच चल रही है. पुणे में उनके दो बैंक लॉकरों की जम कर पड़ताल हुई.

https://p.dw.com/p/10RiA
सुरेश कलमाड़ीतस्वीर: UNI

अधिकारियों ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इन लॉकरों को पिछले साल दिसंबर में ही सील कर दिया गया था. इनकी तलाशी मंगलवार को ली गई. इनमें से एक आईसीआईसीआई बैंक का लॉकर है, जबकि दूसरा सारस्वत बैंक में है.

दिसंबर में जांच एजेंसी सीबीआई ने दिल्ली, मुंबई और पुणे में सुरेश कलमाड़ी के घरों और बैंक खातों में छापे मारे थे और उनकी कई संपत्तियों को सील कर दिया था. उन पर कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान पैसे लेकर कुछ कंपनियों को फायदा पहुंचाने के आरोप हैं.

कॉमनवेल्थ गेम्स से ही जुड़े घोटाले में कलमाड़ी के कई पूर्व सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. कॉमनवेल्थ गेम्स आयोजन समिति के पूर्व महासचिव ललित भनोट और आयोजन समिति के महानिदेशक वीके वर्मा सलाखों के पीछे हैं.

कलमाड़ी के अलावा उनके निजी सचिव मनोज भूरे के पुणे स्थित निवास पर भी सीबीआई ने छापा मारा है. दिसंबर में उनके फार्म हाउस और पेट्रोल पंप की भी तलाशी ली गई.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें