1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कंधार में धमाके, 41 लोगों की मौत

२६ अगस्त २००९

अफग़ानिस्तान के दक्षिणी शहर कंधार में ज़बरदस्त बम धमाके हुए हैं जिसमें 41 से ज़्यादा लोग मारे गए है. धमाके एक जापानी निर्माण कंपनी के दफ्त़र सामने हुए और आसपास की सारी इमारतें ढ़ह गईं.

https://p.dw.com/p/JIMO
एक साथ कई धमाकेतस्वीर: AP

स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि बम एक साथ खड़ी कई गाड़ियों में लगाए गए थे और यह सारे एक साथ ही फटे. अधिकारियों का मानना हैं कि मृतकों की संख्या ज़्यादा भी हो सकती है क्योंकि इन धमाकों की वजह से आसपास के इलाके के कई घर ढह गए जिनके मलबे में अब भी लोगों के फंसे होने की आशंका है.

दक्षिण अफ़ग़ानिस्तान के एक पुलिस अफ़सर जनरल ग़ुलाम अली वहाबत का कहना है कि कम से कम 66 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस के मुताबिक हमलावरों ने पुर्ननिर्माण के काम मे जुटी जापानी कंपनी को निशाना बनाया. हालांकि हमले की ज़िम्मेदारी अब तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है.

Afghanistan Präsident Hamid Karzai während einer Pressekonferenz im Präsidentenpalast in Kabul
वोटों की गिनती भी जारीतस्वीर: AP

इस बीच दक्षिण अफ़ग़ानिस्तान के ही हेलमंद प्रांत में एक और ब्रिटिश सैनिक के मारे जाने की ख़बर मिली है. यह सैनिक 15 अगस्त को हेलमंद में पहरा देते वक़्त घायल हो गया था और इलाज के दौरान अस्पताल में इसकी मौत हो गई. अफ़ग़ानिस्तान में अब तक 207 ब्रिटिश सैनिकों की मौत हो चुकी है. अफ़ग़ानिस्तान में पिछले हफ्ते राष्ट्रपति चुनाव हुए हैं और देश में तब से ही चरमपंथी हमलों की बाढ़ सी आ गई है.

इस बीच अमेरिका ने अफ़ग़ानिस्तान के लोगों से अपील की है कि वह मतगणना के ख़त्म होने का इंतेज़ार करें और धीरज से काम लें.अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता आयन केली ने कहा है, "इन हालात में सब्र रखने की ज़रूरत है. हमें चुनाव में व्यस्त सारे प्राधिकरणों को अपना काम करने देना चाहिए. हमें चुनाव के नतीजों का इंतज़ार करना होगा. हम सारी पार्टियों से अपील करते हैं कि वह चुनाव के नतीजों के खुलासे तक अटकलें न लगाएं."

मंगलवार को अफ़ग़ानिस्तान के चुनाव आयोग ने आंशिक नतीजों का खुलासा किया जिसमें वर्तमान राष्ट्रपति अपने प्रतिद्वंदियों से कुछ आगे निकलते नज़र आ रहे हैं. हामिद करज़ई को लगभग 40 प्रतिशत वोट मिले हैं जब कि पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह करीब 39 प्रतिशत के साथ उनके बिलकुल पीछे हैं. हालांकि अभी तक 10 फीसदी वोट ही गिने गए हैं.

अफ़ग़ानिस्तान में कई दशकों बाद चुनाव हो रहे हैं हालांकि इस बीच चुनाव को लेकर धांधली की कई सारी शिकायते सामने आईं हैं. पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह धांधली के आरोप लगा रहे हैं. उनका आरोप है कि करज़ई का इस धांधली में बड़ा हाथ है. सरकार ने इन शिकायतों की जांच के लिए विशेष आयोग का भी गठन किया है.

रिपोर्ट- एजेंसियां/एम गोपालकृष्णन

संपादन- ओ सिंह