ओसामा के बेटे को आशियाने की तलाश
९ नवम्बर २००८गल्फ़ कॉरपोरेशन काउंसिल स्टेट के सदस्य देश सऊदी अरब का नागरिक होने के कारण उमर क़तर में रह सकते हैं. हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि क़तर में वो किस तौर पर रह रहे हैं. इससे पहले स्पेन में शरण दिए जाने की अर्ज़ी ख़ारिज हो गई थी जिसके बाद उमर ने मैड्रिड से काहिरा का रुख़ किया था. उमर इस समय अपनी पत्नी के साथ हैं. ब्रिटेन पहले ही उन्हें रहने की इजाज़त देने से इनकार कर चुका है. ब्रिटेन में शरण के लिए उमर के आवेदन पर फ़रवरी 2009 तक सुनवाई नहीं होगी.
ब्रिटेन और स्पेन ने ये मानने से इनकार कर दिया था कि मिस्त्र में उमर लादेन की जान को ख़तरा है इसलिए उन्हें दोनों देशों में रहने की इजाज़त नहीं मिली. उमर लादेन की पत्नी ज़ेना अल सबाह बिन ब्रितानी नागरिक है और उन्होंने हाल ही में कहा था कि अल क़ायदा और ओसामा बिन लादेन के ख़िलाफ़ बयान देने के कारण उनकी जान को ख़तरा हो सकता है.
उमर लादेन अल क़ायदा के नेता ओसामा बिन लादेन के 19 बच्चों में से एक हैं और चौथे नम्बर पर आते हैं.उमर अपनी पत्नी के साथ पहले कुछ महीनों के लिए मिस्त्र में रह चुके हैं.रिपोर्टों के अनुसार उमर बिन लादेन का कहना है कि उन्होंने अपने पिता ओसामा बिन लादेन को सालों से नहीं देखा है और वो किसी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करते. कई देशों से मनाही होने के बाद अब उमर क़तर में है जहां उन्हें उम्मीद है कि सऊदी अरब का नागरिक होने के कारण उन्हें वहां रहने की इजाज़त मिल जाएगी. उनका कहना है कि मिस्त्र की सरकार से उन्हें कोई परेशानी नहीं है लेकिन कुछ "बाहरी तत्वों" से मिस्त्र में "ख़तरा" है.
उमर की पत्नी का कहना है कि अमेरिका में सितम्बर 2001 के हमलों से पहले ही उमर बिन लादेन ने ओसामा बिन लादेन के साथ रहना छोड़ दिया था. घुड़सवारी के दौरान उमर लादेन और ज़ेना सबाह की मुलाक़ात हुई थी जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी. उमर की 52 वर्षीय पत्नी का असली नाम जेन फ़ेलिक्स ब्राउन है लेकिन बाद में उन्होंनें धर्म बदल लिया था.