1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओसामा के बाद जवाहिरी सबसे सहीःअल कायदा

८ मई २०११

अल कायदा ने कहा है कि अयमान अल जवाहिरी ओसामा बिन लादेन की जगह लेने के लिए सबसे सही व्यक्ति है. आतंकी गुट ने चेतावनी दी है कि बिन लादेन की मौत से जिहाद बढ़ सकता है.

https://p.dw.com/p/11Bcv
उप प्रमुख जवाहिरीतस्वीर: youtube.com

अल कायदा के एक टॉप कंमाडर रशद मोहम्मद इस्माइल ने कहा, "अल जवाहिरी सबसे सही उम्मीदवार हैं. उसके पास अनुभव और क्षमता है. मोहम्मद इस्माइल को अबु अल फिदा के नाम से जाना जाता है."

Bin Laden und El Zawahiri in El Kaida Camp
बिन लादेन के साथ जवाहिरीतस्वीर: picture-alliance / dpa

59 साल का जवाहिरी मिस्र का इस्लाम धर्मशास्त्री है और लंबे समय तक बिन लादेन का नजदीकी रहा है.

अल फिदा और अल कायदा के सभी धड़ अल कायदा के प्रमुख के बारे में फैसला ले सकते हैं. इन धड़ों में अफगानिस्तान, इराक, अरब प्रायद्वीप, इस्लामिक मगरिब, यमन, सोमालिया और चेचन्या के गुट शामिल हैं.

अल फिदा ने कहा कि नेता चुनने के लिए मिलकर मीटिंग करने की जरूरत नहीं है लेकिन सभी अल कायदा के वरिष्ठ कमांडरों के फैसले को मानेंगे और सरगना का साथ देने का वादा करेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एमजी