1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओसामा की पत्नियों से पूछताछ होगी

१० मई २०११

पाकिस्तान अमेरिकी जांच अधिकारियों को ओसामा बिन लादेन की पत्नियों से पूछताछ करने की इजाजत देने को तैयार हो गया है. ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अमेरिका की यह प्रमुख मांग थी.

https://p.dw.com/p/11Cin
Osama bin Laden is shown speaking in this undated image taken from video provided by the U.S. Department of Defense and released on Saturday, May 7, 2011. The videos show bin Laden watching himself on television and rehearsing for terrorist videos. (AP Photo/Department of Defense)
तस्वीर: AP

एक अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने अमेरिका को बताया है कि अमेरिकी अधिकारी जल्द ही बिन लादेन की पत्नियों से मिल पाएंगे. 2 मई को अमेरिकी सैनिकों के हाथों लादेन के मारे जाने के बाद से उसकी तीन पत्नियां पाकिस्तान की हिरासत में हैं. अमेरिकी अधिकारी उनसे पूछताछ करना चाहते हैं क्योंकि माना जा रहा है कि उनके पास अल कायदा के बारे में अहम जानकारियां हो सकती हैं.

सीआईए-आईएसआई विवाद

इस बीच अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने कहा है कि वह पाकिस्तान में काम कर रहे अपने मुख्य जासूस को वापस नहीं बुलाएगी. पाकिस्तानी मीडिया ने सोमवार को उस जासूस की पहचान उजागर करने की कोशिश की. माना जा रहा है कि एक व्यक्ति को सीआईए का मुख्य गुप्तचर बताने वाली खबरें सही नहीं हैं.

President Barack Obama greets military personnel who have recently returned from Afghanistan after speaking about the mission that resulted in the death of Osama bin Laden at Fort Campbell, Ky., Friday, May 6, 2011. (Foto:Charles Dharapak/AP/dapd)
तस्वीर: AP

अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि जासूस की पहचान उजागर करने की कोशिश सोच समझकर उठाया गया कदम हो सकता है ताकि ओसमा बिन लादेन के पाकिस्तान में होने को लेकर उठ रहे सवालों से ध्यान हटाया जा सके.

आईएसआई पर शक

पाकिस्तान में छह महीने के भीतर दूसरी बार सीआईए जासूस की पहचान उजागर करने की कोशिश की गई है. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक यह काम पाकिस्तान सरकार के ही किसी अधिकारी का हो सकता है. इस मामले में पाकिस्तान की मुख्य खुफिया एंजेसी आईएसआई पर शक जताया जा रहा है.

लादेन के पाकिस्तान में मिलने के बाद से सीआईए और आईएसआई के पहले से तनावपूर्ण संबंध और खराब हो गए हैं. ओबामा सरकार ने पाकिस्तान से आईएसआई जासूसों और लादेन की पत्नियों से पूछताछ की मांग की थी. लेकिन पाकिस्तान सिर्फ लादेन की पत्नियों से पूछताछ की इजाजत देने को तैयार हुआ है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें