1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओलंपिक में किलेबंद नहीं होगा लंदन

३ मई २०१२

ओलंपिक की उलटी गिनती शुरू हो गई है और लंदन शहर में सुरक्षा की व्यवस्था भी बढ़ गई है. यहां तक कि स्टेडियमों में जाने वालों को एयरपोर्ट जैसी सिक्योरिटी से गुजरना पड़ रहा है. लेकिन आयोजक कहते हैं कि लंदन किलेबंद नहीं रहेगा.

https://p.dw.com/p/14oPq
तस्वीर: Reuters

शहर में एक तरफ ब्रिटिश सेना हेलिकॉप्टरों से गश्त लगा रही है. उन मकानों को तलाशा जा रहा है, जहां मिसाइल रोधी प्रणाली लग सके. चारों तरफ सुरक्षा के इंतजाम और कड़े किए जा रहे हैं. हालांकि ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष सेबेस्टियन को का कहना है कि ऐसा नहीं समझिए कि मानो लंदन को घेर लिया हो. उन्होंने ओलंपिक स्टेडियम के अंदर कहा, "हम चाहते हैं कि ओलंपिक खेल पूरी तरह से सुरक्षित माहौल में हों लेकिन साथ ही हम ऐसी छवि नहीं तैयार करना चाहते हैं कि जैसे लंदन शहर को चारों ओर से घेर लिया गया हो."

Bildergalerie Olympiade London 2012
तस्वीर: London 2012

ओलंपिक खेलों के टेस्ट आयोजन शुरू हो रहे हैं और शनिवार को करीब 75,000 दर्शक इसे देखने लंदन पहुंच रहे हैं. ओलंपिक खेल 27 जुलाई से 12 अगस्त के बीच होंगे.

पश्चिमी लंदन के नॉर्टहॉल्ट इलाके से ब्रिटिश सेना के लड़ाकू विमान बुधवार को लंदन पहुंच गए और उन्होंने सुरक्षा का जायजा लिया. इस ऑपरेशन को एक्सरसाइज ओलंपिक गार्डियन नाम दिया गया है. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह पहला मौका है, जब लड़ाकू विमानों को नॉर्टहॉल्ट लाया गया है. इसके अलावा रॉयल एयर फोर्स के प्यूमा और लिंक्स हेलिकॉप्टरों को भी तैनात किया जा रहा है. इनमें सधे हुए निशानेबाज मौजूद होंगे, जो लंदन की ओर बढ़ते किसी अवांछित विमान को मार गिराने में सक्षम हैं.

Logo des Olympic Arts Project
तस्वीर: Morgan-Brinkhurst Consultancy/SCDC

ओलंपिक सुरक्षा के जिम्मेदार एयर वाइस मार्शल स्टुअर्ट आथा का कहना है, "हमारे पास जो योजना है, उसके कई चरण हैं. इसकी वजह से हमारे पास विकल्प रहेंगे. हमें किसी का खतरा नहीं है लेकिन हम अपनी तरफ से मुकम्मल हिफाजती इंतजाम करना चाहते हैं. और इस बात को पक्का करना चाहते हैं कि जरूरत पड़ने पर फौरन कार्रवाई कर सकें."

दूसरी तरफ ब्रिटिश थल सैनिक मिसाइल भेदने वाले उपकरणों को टेस्ट कर रहे हैं. इन्हें पूर्वी लंदन के उन इलाकों के ऊंचे घरों में लगाया जा सकता है, जो ओलंपिक स्टेडियम के करीब हैं. को का कहना है कि इन टेस्ट की वजह से ओलंपिक पार्क के उद्घाटन में थोड़ा ज्यादा वक्त लग सकता है, "हम दर्शकों के आने में लगने वाले समय को देख रहे हैं, हम अपनी सुरक्षा व्यवस्था को देख रहे हैं. आखिरकार यह ओलंपिक खेल हैं." हालांकि उन्होंने लंदन में रहने वालों को कहा कि उन्हें ज्यादा संवेदनशील होने की जरूरत नहीं है.

हालांकि उनकी सलाह है कि अगर ओलंपिक खेल देखने हैं, तो वक्त का जरा ध्यान रखा जाए, "अगर मैं कोई फुटबॉल मैच देखने जा रहा हूं तो मुझे ध्यान रखना होगा कि स्टेडियम तक पहुंचने और निकलने में आम दिनों से ज्यादा वक्त लगेगा."

सिर्फ इतना ही नहीं, दर्शकों को ब्रिटेन पहुंचने में भी ज्यादा वक्त लगेगा. खास तौर पर हीथ्रो एयरपोर्ट पर लोगों को समय लगना तय है. ब्रिटेन के इमीग्रेशन मिनिस्टर डामियन ग्रीन ने भी कहा है कि ओलंपिक के दौरान लोगों को एयरपोर्ट पर लोगों को ज्यादा वक्त लगेगा.

एजेए/ओएस (एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी