ओबामा दुनिया के सबसे ताक़तवर व्यक्ति: फ़ोर्ब्स
१२ नवम्बर २००९ओबामा के बाद नम्बर चीन के राष्ट्रपति हू जिन ताओ का आता है और तीसरे नम्बर पर रूस के प्रधानमंत्री व्लादीमीर पुतिन हैं. भारत की ओर से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ अंडरवर्ल्ड सरग़ना दाउद इब्राहिम का भी नाम शामिल हुआ है. मनमोहन सिंह को ताक़तवर लोगों की फ़ोर्ब्स सूची में 36वां स्थान मिला है.
इस लिस्ट में मनमोहन सिंह से अगला नाम दुनिया के मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का है जो इस सूची में 37वें नम्बर पर है. अमेरिका को 11 सितम्बर 2001 को हुए आतंकवादी हमले के सिलसिले में लादेन की तलाश है और अफ़गानिस्तान में गठबंधन सेना उसे अभी तक नहीं पकड़ पाई है.
भारत के बड़े कॉरपोरेट घराने रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के प्रमुख मुकेश अंबानी 44वें नंबर पर हैं जबकि टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा को 59वां स्थान मिला है. दिलचस्प बात ये है कि ताक़तवर भारतीयों में दाउद इब्राहिम का नाम भी शामिल है जो कुख्यात डी कंपनी का प्रमुख है. दाउद दुनिया का 50वां ताक़तवर व्यक्ति बताया गया है. मुंबई पुलिस को 1993 के बम धमाकों के सिलसिलेवार बम धमाकों में उसकी तलाश है.
इस लिस्ट में तिब्बत के धार्मिक गुरू दलाई लामा 39वें स्थान पर हैं और पोप बेनिडिक्ट का स्थान 11वां है. अमेरिकी फ़ेडरल रिज़र्व के चेयरमैन बेन बर्नान्के दुनिया के चौथे सबसे ताक़तवर व्यक्ति हैं. गूगल के संस्थापक सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज को फ़ोर्ब्स ने पांचवा स्थान दिया हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: ए कुमार