1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग का तांडव

१२ नवम्बर २०१९

ऑस्ट्रेलिया में शुक्रवार से जंगलों में आग लगी है और अब तक तीन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.यहां आग का आपातकाल लगाया गया है और प्रशासन ने लोगों को एहतियातन सुरक्षित जगहों पर जाने की सलाह दी.

https://p.dw.com/p/3SrXV
Australien New South Wales  Buschfeuer
तस्वीर: picture-alliance/Photoshot/B. Xuefei

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग के मद्देनजर प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने को कहा है. साथ ही उन्हें जरुरत पड़ने पर सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा है. न्यू साउथ वेल्स में मौसम ऐसा है कि जंगल में लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है. न्यू साउथ वेल्स में करीब 600 स्कूलों को मजबूरन बंद कर दिया गया है.

मंगलवार को भी मौसम इतना खराब रहा कि वहां अगले 7 दिनों के लिए आग का आपातकाल लगाया गया है. न्यू साउथ वेल्स को ऑस्ट्रेलिया के सबसे घनी आबादी वाले राज्यों में गिना जाता है.

मौसम से आग हुई बेकाबू

तेज हवा और बढ़ी हुई गर्मी ने जंगलों में लगी आग को और विनाशकारी बना दिया है. सिडनी में मौजूद अधिकारियों ने लोगों को "आग के भयावह खतरे" से आगाह किया है.

ऑस्ट्रेलिया में साल 2009 में जंगलों की आग को लेकर रेटिंग की शुरुआत हुई थी, इस बार पहली दफा अधिकारियों ने 'भयावह' रेटिंग दी है. इस चेतावनी के बाद न्यू साउथ वेल्स में बचाव का कार्य तेजी से किया जा रहा है, इसी के चलते राज्य के 600 से अधिक स्कूल बंद कर दिए गए हैं.  शुक्रवार से लगी आग के कारण अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, हजारों लोग विस्थापित हुए हैं और 150 से अधिक घर जल कर खाक हो चुके हैं. 

ऑस्ट्रेलिया में गर्मी के मौसम के दौरान जंगलों में आग आम बात है, लेकिन इस साल का प्रकोप खासतौर पर गंभीर है. इस साल न्यू साउथ वेल्स में दस लाख हेक्टेयर के जंगल और खेत जल कर खाक हो चुके हैं. पिछले साल के मुकाबले इस मौसम में इस बार तीन गुना बड़े इलाके में आग लगी है.

सुरक्षित ठिकानों पर जाने की सलाह

मंगलवार को न्यू साउथ वेल्स में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की आशंका है, अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने लोगों को इसके लिए चेतावनी दी है, और कहा कि हम इसके लिए तैयार हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वे इससे अधिक और कुछ नहीं कर सकते हैं.

न्यू साउथ वेल्स के ग्रामीण दमकल विभाग के कमिश्नर शेन फिट्जसाइमंस ने कहा, "इस भयावह स्थिति में हम आग पर काबू नहीं पा सकते हैं, इस तरह की आग में क्षमता होती है कि वह बिना देर किए विकराल हो जाती है. यह समय फैसला लेना का है. यह समय यहां से सुरक्षित ठिकानों पर जाने का है. लोग यहां से सुरक्षित ठिकाने, सुरक्षित शहर, गांव या स्थानीय सामुदायिक केंद्र या फिर शॉपिंग मॉल में जाएं."

देश के उत्तरी भाग में लगी आग का धुआं अब सिडनी तक पहुंच चुका है. वहां का आसमान धुएं से भरा हुआ है. 50 लाख की आबादी वाली सिडनी सूखे जंगलों से घिरी हुई है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने 2जीबी रेडियो से कहा, "फिलहाल यह तूफान के आने से पहले की शांति है."

एए/एनआर (एपी, डीपीए, रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore