1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑयल इंडिया के गैस से कुएं से फिर लीक हुई अथाह गैस

२ जून २०२०

असम के तिनसुकिया जिले में पेट्रोलियम गैस के एक कुएं से भारी मात्रा में गैस लीक हो रही है. 27 मई से लीक हो रही गैस से भारी नुकसान हुआ है.

https://p.dw.com/p/3d7uK
Indien Unglück auf dem Ölfeld bei Tinsukia
तस्वीर: AFP/P.S. Das

ऑयल इंडिया के प्राकृतिक गैस के कुएं से 27 मई को एक विस्फोट हुआ और उसके बाद अनियंत्रित तरीके से गैस लीक होने लगी. प्रशासन ने ऑयल और गैस फील्ड के आसपास 1.5 किलोमीटर के इलाके को खाली करा लिया. तिनसुकिया के डिप्टी कमिश्नर भास्कर पेगु के मुताबिक कुछ स्थानीय लोगों को आंखों में जलन और सिरदर्द की शिकायत होने लगी. एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.

तिनसुकिया जिले में मौजूद यह ऑयल और गैस फील्ड सरकारी कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड का है. फील्ड के पास ही पूर्वोत्तर भारत का मशहूर इकोटूरिज्म इलाका भी है.

पर्यावरणविदों के मुताबिक गैस रिसाव से थोड़ा दूरी पर मौजूद झील में रिवर डॉल्फिन समेत बड़ी संख्या में मरी हुई मछलियां दिखाई पड़ रही हैं. अधिकारी मृत डॉल्फिन की जांच कर रहे हैं.

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने आसपास के घास वाले इलाके में कई मरे हुए सांप भी देखे हैं. गैस रिसाव से वन्य जीवों को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है.

ऑयल और गैस फील्ड से एक किलोमीटर दूर मागुड़ी-मोटापुंग दलदली क्षेत्र है. यह एक इकोटूरिज्म स्पॉट है. प्रवासी पंछियों के लिए विख्यात सरकारी अभ्यारण्य डिब्रू सैखोवा नेशनल पार्क ऑयल इंडिया के कुओं से 2.5 किलोमीटर दूर है.

ऑयल इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा है कि स्थानीय लोगों की सुरक्षा उसकी प्राथमिकता है. कंपनी ने पर्यावरण को कम से कम नुकसान होने के लिए कदम उठाने का दावा भी किया है.

ऑयल इंडिया ने अभी तक यह नहीं बताया है कि कितनी गैस लीक हुई है. कंपनी के चैयरमैन सुशील चंद्र मिश्रा का कहना है कि ऑयल इंडिया "विदेशी विशेषज्ञों के साथ बात कर रही है और अगर जरूरी हुआ तो उन्हें साइट पर लाया जाएगा.” इससे पहले 2005 में भी असम के डिकोम में गैस लीक हुई थी. अमेरिकी विशेषज्ञों की मदद से उस रिसाव को 45 दिन बाद काबू किया जा सका.

ओएसजे/एके (एएफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

 

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी