1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एप्पल से मुकाबला करने उतरा एचपी का टेबलेट पीसी

२ जुलाई २०११

कंप्युटर की दुनिया के एक बड़े नाम एचपी ने एप्पल के आईपैड से मुकाबला करने के लिए अपना टेबलेट पीसी बाजार में उतार दिया है. कंपनी का दावा है कि उसका पीसी एप्पल का जादू तोड़ देगा और आने वाला कल एक बार फिर एचपी का होगा.

https://p.dw.com/p/11nid

एचपी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि उसका नया टेबलेट पीसी अमेरिकी रिटेल कंपनियों बेस्ट बाइ, वॉलमार्ट, और एमेजॉन डॉट कॉम पर बिकना शुरू हो गया है. उम्मीद जताई गई है कि बहुत जल्द ब्रिटेन, आयरलैंड, फ्रांस, जर्मनी और कनाडा में भी यह बिकने लगेगा. इस साल के आखिर तक इटली, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, हॉन्गकॉन्ग, न्यूजीलैंड और सिंगापुर में भी इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी.

Vorschau Funkausstellung IFA
तस्वीर: picture-alliance/dpa

कंपनी का दावा है कि इसमें ऐसी कई खूबियां हैं जो आईपैड को इसके सामने बौना साबित करेंगी. एचपी का टचपैड एडोब के फ्लैश विडियो फॉर्मेट को सपोर्ट करता है. यह वेब ओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा जिसे पाम ने विकसित किया है. एचपी ने पिछले साल ही इस कंपनी को 1.2 अरब यूरो में खरीदा.

आईपैड को चुनौती देना मुश्किल

एचपी के टचपैड को लेकर मिली जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. बहुत से लोगों का मानना है कि आईपैड को चुनौती देना मुश्किल है, क्योंकि एचपी के टचपैड में कई सारी खूबियों की नकल की गई है. इसी साल अप्रैल में एप्पल कंपनी ने कहा था कि आईपैड का पहला वर्जन लॉन्च करने के बाद अब तक ढाई करोड़ आईपैड बेचे जा चुके हैं. इसी साल मार्च में एप्पल ने आईपैड का दूसरा संस्करण जारी किया.

Apple Samsung Designstreit
तस्वीर: picture alliance/dpa

बाजार में आईपैड के अलावा सैमसंग का गैलेक्सी टैब, ब्लेकबेरी का प्लेबुक और मोटोरोला के जूम समेत दर्जनों दूसरे टेबलेट कंप्यूटर बिक रहे हैं. ये सभी गूगल के एंड़्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं. एचपी के शेयरों में इस साल के शुरूआत के बाद से अब तक 12 फीसदी की गिरावट आई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें