1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ईरान की धमकीः रोक देंगे तेल की सप्लाई

१९ जुलाई २०११

ईरान ने भारत को तेल आपूर्ति रोकने की धमकी दी है. उसका कहना है कि अगर भारत ने कच्चे तेल की अरबों डॉलर की बकाया राशि नहीं चुकाई तो अगले महीने के शुरू से भारत को तेल की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी.

https://p.dw.com/p/11z7H
तस्वीर: dpa

ईरान की अर्धसरकारी समाचार एजेंसी फार्स ने तेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से खबर दी है कि भारत ने अगर बकाया राशि नहीं चुकाई तो उसे 1 अगस्त से कच्चे तेल की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी. एक अन्य अर्धसरकारी समाचार एजेंसी मेहर ने ईरानी केंद्रीय बैंक के गवर्नर मोहम्मद बेहमानी के हवाले से बताया है कि भारत पर ईरान का पांच अरब डॉलर बकाया हैं.

अप्रैल में जर्मनी के एक बैंक के जरिए ईरान को भुगतान करने की कोशिशें नाकाम हो गई क्योंकि ईरान सरकार पर उसके विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम के चलते अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगा दिए गए. तेल मंत्रालय के अधिकारी के हवाले से फार्स ने कहा है, "कच्चे तेल के भुगतान से जुड़ी समस्या हल नहीं हुई है. बहुत हद तक यह संभव है कि ईरान अगस्त से भारत को कच्चा तेल नहीं भेजेगा."

Fragezeichen
यही है वह 'सवाल का निशान' जिसे आप तलाश रहे हैं. इसकी तारीख़ 19/07 और कोड 9116 हमें भेज दीजिए ईमेल के ज़रिए hindi@dw-world.de पर या फिर एसएमएस करें +91 9967354007 पर.तस्वीर: picture-alliance

बताया जाता है कि भारत हर महीने ईरान से 1.2 करोड़ बैरल कच्चा तेल मंगाता है जो उसकी जरूरत का करीब 12 प्रतिशत है. इस तरह ईरान सऊदी अरब के बाद भारत का दूसरा सबसे बड़ा तेल आपूर्ति करने वाला देश है.

मेहर एजेंसी ने बेहमानी के हवाले से कहा है कि तेल के बकाया भुगतान का बैंकिंग सिस्टम से कोई लेना देना नहीं है बल्कि यह मामला राजनीतिक मुद्दों में फंसा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें