ईयू को नोबेल शांति पुरस्कार
१२ अक्टूबर २०१२नोबेल समिति के बयान में कहा गया है, "यह मेलजोल 1945 से हकीकत है." पुरस्कार समिति ने खासकर जर्मनी और फ्रांस की दोस्ती पर जोर दिया है जो एक दूसरे के खिलाफ तीन युद्ध लड़ चुके हैं. "आज जर्मनी और फ्रांस में युद्ध के बारे में सोचा ही नहीं जा सकता." यह दिखाता है कि भरोसे के कदमों के जरिए धुर दुश्मन भी निकट सहयोगी बन सकते हैं.
यूरोपीय संसद के प्रमुख जर्मनी के मार्टिन शुल्त्स ने पुरस्कार की घोषणा पर कहा कि यह उनके दिल को छू गया है और वे सम्मानित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ मेलमिलाप का पक्षधर है और वह दूसरों के लिए आदर्श हो सकता है. मार्टिन शुल्त्स ने कहा, "ईयू एक अभूतपूर्व परियोजना है जिसने युद्ध की जगह शांति और घृणा की जगह एकजुटता लाई है."
ईयू के अध्यक्ष हरमन फान रोमपॉय ने कहा है कि नोबेल पुरस्कार मिलना इतिहास के सबसे बड़े शांति समर्थक की भूमिका का सम्मान है. उन्होंने कहा, "हम सबको इस पर गर्व है कि यूरोप में शांति की रक्षा के ईयू के प्रयासों को मान्यता मिली है." यूरोप 20वीं सदी में दो दो युद्धों का गवाह रहा है जो आखिरकार विश्व युद्ध बन गए. लेकिन यूरोपीय एकीकरण की प्रक्रिया के साथ महाद्वीप पर पिछले छह दशकों से शांति है.
जर्मन सरकार ने भी ईयू को नोबेल शांति पुरस्कार दिए जाने पर खुशियों का इजहार किया है. सरकारी प्रवक्ता श्टेफान जाइबर्ट ने बर्लिन में कहा, "जर्मन सरकार और जर्मन चांसलर व्यक्तिगत रूप से ईयू, उसकी संस्थाओं और उसके सभी कर्मचारियों को बधाई देती है. इसमें हम एक बड़ी शांति परियोजना की पुष्टि और बढ़ावा देखते हैं, जो इस यूरोपीय संघ ने पूरे महाद्वीप पर फैलाया है."
जर्मन विदेश मंत्री गीडो वेस्टरवेले ने भी पुरस्कार पर खुशी जताते हुए इसे जबरदस्त फैसला बताया. उन्होंने कहा कि नोबेल पुरस्कार हमारे लिए बड़ा प्रोत्साहन है कि हम पहले अपनी समस्याएं हल करें, यूरोपीय सहयोग के इस मॉडल से दूसरों को मिसाल दें और दुनिया में शांतिपूर्ण विकास के अपने प्रयास बढ़ाएं.
यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जोसे मानुएल बारोसो ने फैसले का स्वागत करते हुए इस बड़ा सम्मान बताया. उन्होंने ट्वीट किया, "यह पूरे ईयू के लिए है, सभी 50 करोड़ नागरिकों के लिए." जर्मनी के पूर्व चांसलर गेरहार्ड श्रोएडर ने इसे राष्ट्रवाद और क्षेत्रीयता की अस्वीकृति बताया.
ईयू पहला संगठन नहीं है जिसे नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इससे पहले अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस को तीन बार यह पुरस्कार मिल चुका है. संयुक्त राष्ट्र को 2000 में शांति पुरस्कार मिला जबकि उसकी दूसरी संस्थाओं को पहले ही यह पुरस्कार दिया जा चुका है. एमनेस्टी इंटरनेशनल, विश्व पर्यावरण परिषद और डॉक्टर्स विदाउट बोर्डर्स को भी नोबेल शांति पुरस्कार मिल चुका है.
दूसरे नोबेल पुरस्कारों की तरह 9.3 लाख यूरो का नोबेल शांति पुरस्कार भी 10 दिसंबर को इसके संस्थापक अलफ्रेड नोबेल की बरसी पर दिया जाएगा.
एमजे/एएम (रॉयटर्स, डीपीए)