इस्लामाबाद में यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त
२० अप्रैल २०१२विज्ञापन
प्लेन लोकल कंपनी भोजा एयर का था. टीवी चैनलों ने कहा है कि इस्लामाबाद और रावलपिंडी के अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है.
पुलिस ने बताया कि खराब मौसम में लैंडिंग करते समय यह विमान हादसा हुआ.
भोजा की यह उड़ान कराची से इस्लामाबाद आ रही थी. विमान इस्लामाबाद एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ.
जियो टीवी के मुताबिक क्रैश होते ही विमान में आग लग गई और मलबा भी काफी देर जलता रहा. विमान पूरी तरह ध्वस्त हो गया है. आपात टीमें और दमकल कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं.
दो साल पहले जुलाई में एयर बस 321 यात्री विमान पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, इसमें 152 यात्री मारे गए थे.
एएम/ओजे (एएफपी, रॉयटर्स)