इतिहास में आज: 11 सितंबर
१० सितम्बर २०१३सत्याग्रह का मतलब है सत्य का आग्रह करना या सत्य पर अटल रहना. दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद के खिलाफ अपने अभियान के लिए गांधीजी एक नया शब्द चाहते थे. उन्होंने इसके लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जिससे फिर सत्याग्रह शब्द निकला. गांधी के लिए सत्याग्रह अहिंसा या निष्क्रिय प्रतिरोध से कहीं ज्यादा था.
उनका मानना था कि सत्य का अर्थ प्रेम है और आग्रह वह ताकत है जो इस सत्य और प्रेम यानी अहिंसा से पैदा होता है. गांधी ने फिर निष्क्रिय प्रतिरोध का इस्तेमाल खत्म कर दिया. इसके बाद से अंग्रेजी में भी सत्याग्रह शब्द का ही इस्तेमाल होने लगा.
सत्याग्रह का अहम हिस्सा है अहिंसा, क्योंकि सिर्फ अहिंसा से ही सत्य तक पहुंचा जा सकता है. सत्याग्रह का मतलब है अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना, बिना अपराधी पर हाथ उठाए. सत्याग्रह में आप खुद मुश्किलों का सामना करते हैं और इसलिए सत्याग्रही उपवास करता है. किसी भी सत्याग्रही का मकसद है कि वह उसे दुख पहुंचाने वाले को अहिंसा से बदले, न कि उसे जबरन अपनी सोच बदलने पर मजबूर करे.