1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंदिरा गांधी बनना मुश्किल है: विद्या बालन

१९ मार्च २०११

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन द डर्टी पिक्चर में काम कर रही हैं. इस फिल्म में वह साउथ इंडिया की मादक एक्ट्रेस सिल्क स्मिता का काफी उत्तेजक किरदार निभा रही हैं. लेकिन उन्हें बिल्कुल मुश्किल नहीं हो रही है.

https://p.dw.com/p/10cQ0
तस्वीर: DW/Prabhakar Mani Tewari

विद्या बालन कहती हैं कि सिल्क स्मिता का किरदार निभाना उनके लिए बिल्कुल मुश्किल नहीं है. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि सिल्क स्मिता जैसे असल किरदार को निभाना ज्यादा मुश्किल है. लोग उन्हें उनकी फिल्मों और गानों के जरिए जानते हैं. वे उनके काम को पहचानते हैं."

Indien Vidya Balan
तस्वीर: AP

सिल्क स्मिता तमिल फिल्मों की बेहद मशहूर अदाकारा थीं. लोग उन्हें उनकी मादक अदाओं के लिए आज भी याद करते हैं. उनका नाम तो विजयलक्ष्मी था लेकिन लोगों ने उन्हें सिल्क स्मिता नाम दे दिया. उनकी मौत 36 साल की उम्र में हो गई थी लेकिन उन्होंने छोटे से करियर में प्रसिद्धि की नई मंजिलें हासिल कीं.

इंदिरा गांधी बनना मुश्किल

द डर्टी पिक्चर उन्हीं की जिंदगी पर बनाई जा रही है. और विद्या उसमें मुख्य भूमिका में हैं. लेकिन विद्या को लगता है कि कुछ ऐसे लोग हैं जिनकी जिंदगी को पर्दे पर उतारना मुश्किल काम हो सकता है. वह कहती हैं, "इंदिरा गांधी जैसी किसी शख्सियत का किरदार काफी मुश्किल होगा क्योंकि लोग उनकी एक एक हरकत को पहचानते हैं और उन जैसी शख्सियत के मामले में तो आप गलत भी नहीं हो सकते. वह आज भी एक मकबूल शख्सियत हैं. इसी तरह अमिताभ बच्चन के किरदार को पर्दे पर उतारना भी आसान नहीं होगा."

लेकिन सिल्क स्मिता को विद्या अपने हिसाब से कर रही हैं. वह बताती हैं, "यह किरदार सिल्क स्मिता की असलियत से ज्यादा मेरी अपनी समझ पर होगा."

विद्या के लिए असल जिंदगी के किरदार को पर्दे पर उतारने का यह पहला अनुभव नहीं है. हाल ही में उन्होंने नो वन किल्ड जेसिका में सबरीना लाल का किरदार निभाया जो कत्ल कर दी गईं मॉडल जेसिका लाल की बहन हैं.

द डर्टी पिक्चर का निर्देशन मिलन लूथरिया कर रहे हैं. फिल्म में इमरान हाशमी, तुषार कपूर और नसीरुद्दीन शाह भी विद्या बालन का साथ देंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें