इंडियन वेल्स में हारने के बावजूद फ़ेडरर टॉप पर
२२ मार्च २०१०इंडियन वेल्स में जल्द हारने के बावजूद स्विटज़रलैंड के खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर विश्व टेनिस रैंकिग में पहले नंबर पर बने हुए हैं. दूसरे पर सर्बिया के नोवाक द्योकोविच हैं तो ब्रिटेन के एंडी मरे तीसरे नंबर पर हैं. चौथे नंबर पर स्पेन के रफ़ाएल नाडाल हैं. एटीपी की 22 मार्च को जारी रैंकिंग के ये नतीजे हैं.
पहली बार मास्टर
रविवार को इंडियन वेल्स में जीत के बाद इवान ल्युबिचिच 26 वें स्थान से उछल कर 13वें पर आ गए हैं. जीत के बाद इवान का कहना था,"इससे आपके करियर में एक ख़ास चीज़ जुड़ती है. सही बात तो यह है कि इससे हर चीज़ बेहतर दिखाई देने लगती है. ये बात सही है कि मैं इस टाईटल को जीतने के बाद कोई टॉप फ़ाइव खिलाड़ियों में शामिल नहीं हो गया हूं लेकिन मुझे सच्चाई को देखते हुए कोशिश करनी होगी कि मैं युवा खिलाड़ियों से सातवीं या आठवीं जगह विश्व रैंकिंग में चुरा लूं. ये सीज़न अभी लंबा है. देखिये ये क्या क्या लाता है." ल्युबिचिच ने 7-6(7-3), 7-6(7-5) से एंडी रॉडिक को हराया.
विश्व रैंकिंग में सातवें नंबर के खिलाड़ी ऐंडी रॉडिक ने यह टाइटल कभी नहीं जीता है. वहीं ल्युबिचिच क्रोएशिया के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने यह टाइटल जीता. रॉडिक ने कहा कि "मैं एक ऐसे खिलाड़ी के सामने खेल रहा था जिसने महत्वपूर्ण मौक़ों पर शानदार सर्विस की". इस फ़ाइनल में एक भी सर्विस ब्रेक नहीं हुई. छह मौक़ों का फ़ायदा रॉडिक उठाने से चूक गए तो ल्युबिचिच ने तीन ब्रेक प्वॉइन्ट मिस किए. 2010 में एटीपी टेनिस मैचों में सबसे ज़्यादा,20 मैच जीतने वाले अकेले खिलाड़ी रॉडिक ही बने हुए हैं जबकि ल्युबिचिच 11-4 के स्कोर पर हैं.
इस जीत के साथ ल्युबिचिच ने अपने कैरियर में मास्टर्स 1000 टाइटल जीतने का सपना भी पूरा किया. तीन फ़ाइनल लगातार हारने के बाद ल्युबिचिच ने टेनिस के इस महत्वपूर्ण ख़िताब पर क़ब्जा़ किया.
महिलाओं के एकल मुक़ाबले में सर्बिया की येलेना यानुकोविच ने डेनमार्क की कारोलीन वोज़्नियाज्की को 6-2,6-4 से हराया.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे