1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंग्लैंड को एशेज में 5-0 से हराएंगेः पोंटिंग

१७ अगस्त २०१०

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कप्तान रिकी पोंटिंग का कहना है कि इस बात की पूरी संभावना है कि उनकी टीम इंग्लैंड को एशेज सीरीज में 5-0 से हरा दे. इसी साल ऑस्ट्रेलिया में एशेज खेला जाएगा.

https://p.dw.com/p/Op43
पोंटिंग को जीत का भरोसातस्वीर: AP

पोंटिंग दो बार एशेज सीरीज हारने वाले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान हैं. पिछले साल इंग्लैंड में उनकी टीम 1-2 से हार गई थी. लेकिन उनका कहना है कि टीम ने गलतियों से सीखा है और वे आगे जीत हासिल कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया अपना आखिरी टेस्ट पाकिस्तान से हारा है, जबकि इंग्लैंड लगातार जीत रहा है.

इंग्लैंड में खेले गए टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के साथ 1-1 से बराबरी करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट रैंकिंग में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. वह इंग्लैंड से कुछ ही अंक आगे है. लेकिन पोंटिंग को इससे फर्क नहीं पड़ता. मेलबर्न में उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों से मुलाकात की और नवंबर से जनवरी के बीच होने वाली एशेज सीरीज की तैयारियों पर चर्चा की.

Cricket Ashes Cup Englad Australien Juli 2009
ऐशेज पर हैं नजरेंतस्वीर: AP

यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी टीम 5-0 से जीत सकती है, उन्होंने कहा, "यह बिलकुल संभव है. कोई वजह नहीं है कि ऐसा न हो. यह हमारे हाथ में है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम कितना अच्छा खेलते हैं और स्थिति का कैसे सामना करते हैं. हमने अपनी गलतियों से बहुत कुछ सीखा है."

पोंटिंग ने माना कि पिछली एशेज सीरीज में उनकी टीम से कुछ गलतियां हुईं और इसका खामियाजा सीरीज हार कर चुकाना पड़ा. लेकिन वह समझते हैं कि अपने देश में खेलने का फायदा हो सकता है. क्रिकेट में किसी दो देशों के बीच के टेस्ट सीरीज को रबर कहते हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच की टेस्ट सीरीज एशेज कहलाती है. हर दो साल पर पांच मैचों की सीरीज खेली जाती है, एक बार ऑस्ट्रेलिया में, अगली बार इंग्लैंड में. इसे क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज समझा जाता है. दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट 25 नवंबर को ब्रिसबेन में शुरू होगा.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः एन रंजन